Rajat Sharma’s Blog | कोडीन माफिया का आक़ा कौन?


Rajat Sharma Blog, Rajat Sharma Blog Latest, Rajat Sharma- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडीन कफ सिरप मामले से जुड़े हर सवाल का जवाब दिया, विधानसभा में सबूत पेश किए और समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया। योगी ने बताया कि कफ सिरप घोटाले में अब तक 77 लोग पकड़े जा चुके हैं, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने ये कहकर चौंका दिया कि पकड़े गए आरोपियों की पृष्ठभूमि में जाने पर उनका कोई न कोई नाता समाजवादी पार्टी से जुड़ रहा है। 

योगी ने विधानसभा में आरोपियों की तस्वीरें दिखाई, घोटाले में शामिल किरदारों के नाम बताए, केस में शामिल समाजवादी पार्टी के नेताओं का खुलासा किया। फिर योगी ने घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। योगी ने कहा कि जब सरकार की कार्रवाई अंतिम दौर में पहुंचेगी तो आपमें से कई लोग फातिहा पढ़ने आएंगे लेकिन सरकार उन्हें फातिहा पढ़ने लायक भी नहीं छोड़ेगी।

केस की जांच की आंच अब समाजवादी पार्टी के नेताओं तक पहुंच गई है। कुछ नए नाम सामने आए हैं। इसमें पहला नाम है, समाजवादी पार्टी से जुड़ी लोहिया वाहिनी के नेता मिलिंद यादव का। पता चला है कि मिलिंद यादव के कफ सिरप केस के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के साथ कारोबारी रिश्ते थे। शुभम जायसवाल की शैली ट्रेडर्स फर्म के ड्रग लाइसेंस और GST रजिस्ट्रेशन के दस्तावेजों में मिलिंद यादव का ही मोबाइल नंबर है।

इसके अलावा आरोप है कि समाजवादी युवजन सभा के नेता अमित यादव जायसवाल का बिजनेस पार्टनर था। मिलिंद और अमित यादव के जायसवाल परिवार के खातों में अवैध लेनदेन के सबूत भी मिले हैं।

कफ सिरप केस को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर हमला कर रहे हैं। अब तक योगी इस मुद्दे पर चुप थे। लेकिन योगी ने अकेले मोर्चा संभाला और समाजवादी पार्टी को बैकफुट पर भेज दिया।

कफ सिरप मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। सदन की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने योगी से पूछा कि बुलडोजर कब बाहर आएगा, सरकार पर केस को दबाने का आरोप लगाया गया। विपक्ष के हर आरोप पर योगी मुस्कुराते रहे।

योगी ने साफ कहा कि विपक्ष कफ सिरप से बच्चों की मौत का जो आरोप लगा रहा है वो गलत है, उत्तर प्रदेश में कफ सिरप की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट ही नहीं है, यूपी में किसी बच्चे की मौत नहीं हुई है, ये मामला कफ सिरप की अवैध आपूर्ति  का है।

उन्होंने कहा कि दाग तो समाजवादी पार्टी के दामन पर है, कोडीन सिरप के सबसे बड़े थोक विक्रेता को तो अखिलेश सरकार ने लाइसेंस दिया था। अब सच सामने आ रहा है तो समाजवादी पार्टी के नेता बौखला रहे हैं।

जिस कफ सिरप केस को लेकर यूपी की राजनीति गरम है, उसका कुछ ब्यौरा आपको बता देता हूं। असल में ये मामला नकली दवा का नहीं है। ये गैरकानूनी तरीके से स्टॉक करने और सप्लाई का है। कोडीन कफ सिरप को गैरकानूनी तरीके से नशे के बाजार में पहुंचाया जा रहा था।

असल में कफ सिरप में मिलाया जाने वाला कोडीन नशे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। माफियाओं ने सुपर स्टॉकिस्ट से लेकर रिटेलर तक की सप्लाई चेन बना रखी थी। ये माफिया इसे देश के कई राज्यों, यहां तक कि विदेश तक सिरप भेज रहे थे। इस मामले का मुख्य आरोपी है वाराणसी का शुभम जायसवाल। वह फर्जी फर्म बनाकर कफ सिरप कंपनियों से खरीदता था, फर्जी खरीदफरोख्त के बिल बनाकर इसे तस्करों को बेच देता था और करोड़ों का मुनाफा कमाता था।

नोट करने वाली बात ये है कि ये फर्म्स देश के 7 राज्यों में बनाई गई थीं। STF से बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और अमित सिंह इस काम में शुभम के साझीदार थे। झारखंड में दो फर्म्स का ड्रग लाइसेंस इन्हीं दोनों के नाम पर बना था जबकि इन लोगों ने कभी मेडिकल फील्ड में काम नहीं किया था लेकिन फर्जी सार्टिफिकेट लगाकर दोनों का ड्रग लाइसेंस बनवाया गया।

गौरतलब है कि यूपी के कई जिलों के मेडिकल स्टोर में कोडीन कफ सिरप की सप्लाई दिखाई गई जबकि हकीकत में ये मेडिकल स्टोर थे ही नहीं। कफ सिरप को गाज़ियाबाद, सोनभद्र, वाराणसी, लखनऊ जैसे जिलों में बने गोदामों में स्टॉक किया जाता था और फिर इन्हें अवैध तरीके से दूसरे राज्यों में भेज दिया जाता था।

ये कारोबार हजारों करोड़ रुपए का था। मामले का मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल दुबई फरार हो गया जबकि उसके पिता भोला जायसवाल, आलोक सिंह, अमित सिंह  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कोडीन कफ सिरप है तो खांसी के इलाज के लिए लेकिन इसमें नशा होता है। लगातार इसका सेवन करने से इसकी लत लग जाती है। इसी कारण इसे नशीली दवा की श्रेणी में रखा गया है। नशा होने के कारण बाज़ार में कोडीन कफ सिरप की काफी मांग है। माफिया पैसा कमाने का ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते। यूपी में भी यही काम हुआ। यहां कफ सिरप गैरकानूनी तरीके से स्टोर किया गया और नशे के बाजार तक पहुंचाया गया।

जिसने भी ये पाप किया है, उसे इसकी कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस बात की परवाह नहीं की जानी चाहिए कि इस माफिया का राजनीतिक संबंध क्या है क्योंकि ऐसे लोग सियासत में कोई ना कोई संबंध निकाल ही लेते हैं। योगी आदित्यनाथ पर कई दिन से आरोप लगाए जा रहे थे और वह खामोश थे। कुछ लोगों ने इसका गलत मतलब निकाला। योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सबूत दिखाकर बाज़ी पलट दी।

मुनीर ने अल्लाह को क्यों याद किया?

पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर में मिली हार को भूल नहीं पा रहा है। खुद पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने उलेमाओं के सामने क़बूल किया कि मई में जब भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो अल्लाह ने ही पाकिस्तान को बचाया।

इस्लामाबाद में आसिम मुनीर ने नेशनल उलेमा कांफ्रेंस मे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के वक्त अल्लाह ने पाकिस्तानी सेना की मदद की। पहली बार आसिम मुनीर ने भरे मंच से ये मान लिया कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की हालत बेहद ख़राब हो गई थी। उलेमा कांफ्रेंस में आसिम मुनीर ने क़ुरआन की आयतें पढ़ीं और कहा कि पाकिस्तान एक सच्चा इस्लामी मुल्क है इसीलिए मुश्किल वक़्त में अल्लाह ने पाकिस्तान की मदद की।

आसिम मुनीर की इस तक़रीर का पाकिस्तान में ही मज़ाक़ उड़ रहा है। पाकिस्तान में इस्लाम के जानकार कह रहे हैं कि जिस फ़ौज ने पाकिस्तान का बेड़ा ग़र्क़ कर दिया, अब उसी आर्मी के चीफ इस्लाम और क़ुरआन के नाम पर लोगों को बहलाने की कोशिश कर रहे हैं।

जमीयत उलेमा के नेता मौलाना फ़ज़्लुर्रहमान ने कहा कि पाकिस्तान हर क्षेत्र में पीछे हो गया है और इसके लिए पाकिस्तान की सेना ज़िम्मेदार है। जनरल मुनीर ने पहलगाम हमले से पहले भी इस्लाम की दुहाई दी थी। उस वक्त भी उन्होंने पाकिस्तान को कलमे की बुनियाद पर बना मुल्क बताया था पर ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खानी पड़ी।

हमारी बहादुर फौज ने पाकिस्तान में घुसकर दहशतगर्दों के अड्डे तबाह किए, पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम बर्बाद कर दिया और भारत की मिसाइल्स ने पाकिस्तानी वायु सेना की एयरफील्ड्स को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया।

मुनीर ने बड़ी चालाकी से झूठ फैलाया। अपनी बुरी हार को जीत बताया, पूरा फायदा उठाया और अपने आपको और मजबूत कर लिया। लेकिन झूठ के पांव नहीं होते।

अब पाकिस्तान के लोगों को भी लगने लगा है कि जंग में पाकिस्तानी फौज की बुरी तरह हार हुई। इसीलिए जनरल मुनीर ने कहा कि जंग में पाकिस्तान को अल्लाह ने बचाया। आसिम मुनीर अल्लाह का नाम लेकर उन तमाम मुसीबतों पर पर्दा डालना चाहते हैं जिनसे वो इस वक़्त घिरे हुए हैं। मुनीर के लिए इमरान खान इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं। (रजत शर्मा)

देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 22 दिसंबर, 2025 का पूरा एपिसोड

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *