ओला-उबर की तर्ज पर सरकारी ‘Bharat Taxi’ ऐप इतने समय में हो जाएगा लॉन्च, पूरा मुनाफा सीधे ड्राइवरों को मिलेगा


इस प्लेटफॉर्म के जरिए टैक्सी चालकों के लिए नए रोजगार के अवसर खुलेंगे।- India TV Paisa

Photo:PIXABAY इस प्लेटफॉर्म के जरिए टैक्सी चालकों के लिए नए रोजगार के अवसर खुलेंगे।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि सरकार एक–दो महीने के भीतर ‘Bharat Taxi’ नाम से राइड-हेलिंग मोबिलिटी ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस पहल का उद्देश्य कमर्शियल वाहन चालकों की निजी कंपनियों पर निर्भरता कम करना और टैक्सी ड्राइवरों को उनके परिश्रम का पूरा आर्थिक लाभ दिलाना है। हरियाणा के पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि देश में टैक्सी, ऑटो और बाइक टैक्सी चलाने वाले ड्राइवरों की संख्या बड़ी है, लेकिन मौजूदा निजी कंपनियों में मुनाफा कंपनियों के मालिकों तक सीमित रह जाता है। उन्होंने कहा कि देश में टैक्सी संचालन से जुड़ी कई कंपनियां हैं, लेकिन उसका लाभ ड्राइवरों तक नहीं पहुंचता। ‘भारत टैक्सी’ के जरिए यह स्थिति बदलेगी।

सहकारिता मॉडल पर आधारित होगी ‘भारत टैक्सी’

अमित शाह ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय की पहल के तहत यह ऐप लाया जा रहा है और इसमें होने वाला पूरा मुनाफा सीधे ड्राइवरों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम एक या दो महीने में ‘भारत टैक्सी’ लॉन्च करेंगे और इससे होने वाली कमाई का एक-एक पैसा ड्राइवरों के पास जाएगा।

ड्राइवरों को मिलेंगी अतिरिक्त सुविधाएं

केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म के जरिए टैक्सी चालकों के लिए नए रोजगार के अवसर खुलेंगे। इसके साथ ही उन्हें बीमा सुविधाएं, टैक्सियों पर विज्ञापन से अतिरिक्त आय,और स्थायी आमदनी के अवसर मिलेंगे। शाह ने कहा कि यह पहल न केवल ड्राइवरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि यात्रियों के लिए भी बेहतर और सुविधाजनक सेवाएं सुनिश्चित करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि ‘भारत टैक्सी’ जल्द ही देश की नंबर-वन टैक्सी ऑपरेटिंग कंपनी बन जाएगी।

कौन करेगा ऐप का संचालन

अमित शाह ने पहले लोकसभा में एक लिखित जवाब में जानकारी दी थी कि ‘भारत टैक्सी’ ऐप का संचालन ‘सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड’ द्वारा किया जाएगा। यह एक मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी है, जिसे 6 जून 2025 को MSCS अधिनियम, 2002 के तहत रजिस्टर किया गया है। कार्यक्रम के दौरान शाह ने कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड के सम्मेलन को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार नई कृषि नीति के जरिए खेती में पानी और रसायनों के उपयोग को कम करने पर काम कर रही है और सहकारी आंदोलन के माध्यम से किसानों को समृद्ध बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *