यूपी में ठाकुर विधायकों के बाद अब ब्राह्मण विधायकों की बड़ी बैठक, बीजेपी नेता के घर जुटे MLAs और MLC


 ब्राह्मण विधायकों की...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
ब्राह्मण विधायकों की मीटिंग

लखनऊः यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच ब्राह्मण विधायकों की बड़ी बैठक हुई। ये मीटिंग मंगलवार की शाम कुशीनगर के भाजपा विधायक पीएन पाठक (पंचानंद पाठक) के लखनऊ आवास पर हुई। इसमें बड़ी संख्या में विधायक और एमएलसी शामिल हुए। इस मीटिंग को सहभोज नाम दिया गया। पत्रकार से विधायक बने शलभमणि त्रिपाठी भी बैठक मे पहुंचे थे। इस मीटिंग को करने में मिर्जापुर से विधायक रत्नाकर मिश्रा और एमएलसी उमेश द्विवेदी की मुख्य भूमिका रही। बैठक में विपक्ष के विधायकों के शामिल होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। 

40 विधायकों ने की मीटिंग

सूत्रों का कहना है कि चर्चा का विषय जाति की राजनीति में ब्राह्मणों की आवाज दबती जा रही है। इस मीटिंग में करीब 40 विधायक शामिल हुए। मीटिंग में पूर्वांचल और बुंदेलखंड के विधायक शामिल हुए। इससे पहले ठाकुर विधायकों ने भी बैठक की थी। इसे कुटुंब नाम दिया गया था। 

जाति की राजनीति में अलग-थलग किए जाने की चिंता

सूत्रों के मुताबिक, यह मीटिंग इस चिंता के बीच बुलाई गई थी कि जाति आधारित राजनीति में ब्राह्मण समुदाय की आवाज़ को धीरे-धीरे किनारे किया जा रहा है। ऐसा महसूस किया गया कि ब्राह्मण मुद्दों पर ठीक से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से ब्राह्मण पीछे रह गए।  

 ब्राह्मण विधायकों की मीटिंग

Image Source : REPORTER

ब्राह्मण विधायकों की मीटिंग

मीटिंग में मौजूद ये बड़े नेता

मीटिंग में प्रेम नारायण पांडे, रत्नाकर मिश्रा, श्रीप्रकाश द्विवेदी, विनय द्विवेदी, MLC साकेत मिश्रा, शलभ मणि त्रिपाठी, विवेकानंद पांडे, ऋषि त्रिपाठी, रमेश मिश्रा, अंकुर राज तिवारी, राकेश गोस्वामी और कैलाश नाथ शुक्ला के साथ कई दूसरे विधायक भी शामिल थे। कुल मिलाकर करीब 40 विधायक के मौजूद होने की खबर है।

यहां देखें वीडियो

दूसरी जाति के विधायक भी कर चुके हैं ऐसी बैठक

इस मीटिंग से पहले ठाकुर, कुर्मी और लोध कम्युनिटी के विधायकों ने भी उत्तर प्रदेश में ऐसी ही मीटिंग्स की थीं। ब्राह्मण विधायकों के एक साथ आने से न सिर्फ राज्य की राजधानी में बल्कि दिल्ली के पॉलिटिकल सर्कल्स में भी ध्यान खींचा है। कैबिनेट के संभावित विस्तार को देखते हुए इस मीटिंग को अटकलें लगने शुरू हो गई हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *