Oppo Reno 15 सीरीज की भारत में संभावित लॉन्च डेट लीक, कीमत पर भी हुआ ये खुलासा


Oppo 15 सीरीज- India TV Hindi
Image Source : OPPO
ओप्पो रेनो 15

Oppo Reno 15 Series: ओप्पो रेनो 15 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। ओप्पो ने लॉन्च की सटीक तारीख के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन एक सूत्र ने Reno 15 सीरीज के संभावित लॉन्च की तारीख और कीमत के बारे में हिंट दिए हैं। एक अन्य लीक से यूरोप में इसकी कीमत के बारे में भी पता चला है। इस लाइनअप में Oppo Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini मॉडल शामिल होंगे और इनमें एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम और IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग होगी। Reno 15 और Reno 15 Pro को नवंबर में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ चीनी बाजार में लॉन्च किया गया था।

Oppo Reno 15 सीरीज की भारत में लॉन्च डेट और संभावित कीमत

X पर जानकारी देने वाले टिप्सटर पारस गुगलानी का दावा है कि ओप्पो रेनो 15 सीरीज 8 जनवरी को भारत और दूसरे ग्लोबल बाजारों में लॉन्च होगी और लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे भारतीय समयानुसार शुरू हो सकता है। गुगलानी का कहना है कि रेनो 15 की कीमत 50,000 रुपये से कम होगी जबकि रेनो 15 प्रो मिनी की कीमत 40,000 रुपये से कम बताई जा रही है। हालांकि रेनो 15 प्रो की कीमत अपने पिछले मॉडल से ज्यादा होने की संभावना है।

ओप्पो रेनो 15 सीरीज की ग्लोबल कीमत और स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

एक और लीक करने वाले टिप्सटर ने ओप्पो रेनो 15 प्रो और रेनो 15 मॉडल के कथित रेंडर, यूरोपीय कीमत और स्पेसिफिकेशन साझा किए हैं। सुधांशु अम्भोरे (@Sudhanshu1414) के मुताबिक प्रो मॉडल के 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत EUR 799 (लगभग 84,000 रुपये) और स्टैंडर्ड मॉडल के 8GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत EUR 599 (लगभग 63,000 रुपये) होने की संभावना है।

रेनो 15 प्रो के यूरोपीय वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट और 80W चार्जिंग सपोर्ट वाली 6200mAh बैटरी होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि Reno 15 स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 4 SoC पर चलेगा और इसमें 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी मिल सकती है।

ओप्पो रेनो 15 सीरीज पर अब तक की जानकारी क्या है?

ओप्पो ने हाल ही में भारत में Reno 15 Pro, Reno 15 Pro Mini और Reno 15 के लॉन्च की जानकारी दी है। ओप्पो की होलोफ्यूजन टेक्नोलॉजी से डिजाइन किए गए ये फोन फ्लिपकार्ट के जरिए भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इनमें एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम होगा।

ओप्पो रेनो 15 Pro कोकोआ ब्राउन और सनसेट गोल्ड रंगों में उपलब्ध होगा, जबकि रेनो 15 प्रो मिनी कोकोआ ब्राउन और ग्लेशियर व्हाइट शेड्स में मिलेगा। स्टैंडर्ड ओप्पो रेनो 15 ग्लेशियर व्हाइट, ट्वाइलाइट ब्लू और ऑरोरा ब्लू रंगों में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

ChatGPT को लेकर AI साइंटिस्ट ने कही ऐसी बात, इस्तेमाल करने से पहले 10 बार सोचेंगे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *