उस्मान हादी मर्डर केस में पुलिस को कामयाबी, हत्यारे का साथी हिमोर रहमान पकड़ा गया


osman hadi- India TV Hindi
Image Source : CONSULATE GENERAL OF BANGLADESH & AP
बांग्लादेश पुलिस, मृतक छात्र नेता उस्मान हादी

बांग्लादेश में युवा नेता और इंकलाब मंच के प्रमुख प्रवक्ता शरीफ उस्मान बिन हादी की हत्या के संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस संदिग्ध को गिरफ्तार किया है उसका नाम हिमोन रहमान शिकदर है। रहमान शिकदर उस मोटरसाइकिल पर सवार आलमगीर का सहयोगी बताया जा रहा है जिसने उस्मान की गोली मारकर हत्या की।

होटल में छिपा हुआ था हिमोन रहमान

खबरों के मुताबिक संदिग्ध को खूफिया सूचना के बाद बुधवार दोपहर 2 बजे एक होटल से गिरफ्तार किया गया। हिमोन रहमान नॉर्थ ढाका के अदाबार इलाके में एक होटल में छिपा हुआ था। संदिग्ध के पास से पुलिस को विदेशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, आतिशबाज़ी का सामान, गन पाउडर औक क्रूड बम बनाने का सामान मिला है। पुलिस का कहना है कि हिमोन से पूछताछ जारी है और उसके दूसरे साथियों को पकड़ने की कोशिश जारी है। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी फैसल करीम मसूद अभी भी फरार है।

कौन था उस्मान हादी?

उस्मान हादी बांग्लादेश का प्रमुख आंदोलनकारी नेता था। हादी ने ही पिछली साल तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाया था। वह उन छात्र नेताओं में शामिल था जिनके नेतृत्व में छात्रों ने शेख हसीना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन की वजह से ही शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा था और उनकी सरकार चली गई थी।

इंकलाब मंच क्या है?

उस्मान हादी शेख हसीना विरोधी आंदोलनकारी संगठन इंकलाब मंच का प्रमुख नेता था। इंकलाब मंच शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सुर्खियों में आया था, जिसके कारण आखिरकार शेख हसीना को सत्ता से हटना पड़ा। इंकलाब मंच की पहचान बांग्लादेश में कट्टरपंथी संगठन के रूप में है। यह संगठन शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को खत्म करने के प्रयासों में भी सबसे आगे रहा है। हादी ढाका-8 निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार था और फरवरी में होने वाले चुनावों के लिए प्रचार कर रहा था। चुनाव प्रचार के दौरान ही उसे गोली लगी थी।

12 दिसंबर को मारी गई थी गोली

हादी को 12 दिसंबर 2025 को ढाका में पल्टन इलाके में कल्वरट रोड पर बैटरी से चलने वाले ऑटो-रिक्शा में यात्रा करते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। घटना के बाद, उन्हें ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। हादी को इमरजेंसी मेडिकल इलाज के लिए 15 दिसंबर को बांग्लादेश से सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल (SGH) के न्यूरोसर्जिकल इंटेंसिव केयर यूनिट में एयरलिफ्ट किया गया था। छात्र नेता को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सिर में गोली लगने के कुछ दिनों बाद एयरलिफ्ट किया गया था।

हादी की हत्या से सुलगा बांग्लादेश

हादी की हत्या ने बांग्लादेश की राजनीति को गरमा दिया है, खासकर आगामी चुनावों के मद्देनजर। हादी 2024 के छात्र आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे, जिसने शेख हसीना सरकार को सत्ता से बेदखल किया था। उनकी मौत ने अंतरिम सरकार के लिए कानून-व्यवस्था की बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

यह भी पढ़ें-

उस्मान के भाई ने यूनुस सरकार पर लगाया हादी की हत्या का आरोप, कहा- चुनाव टालने के लिए कराई वारदात

EXPLAINER: मरने के बाद भी खतरा क्यों हादी, बांग्लादेशी दंगाइयों को कैसे मिल रहा आर्मी का साथ? समझें पूरा मामला

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *