गुजरात विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने दिया इस्तीफा, क्या है वजह?


गुजरात विधानसभा के...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दिया है।

गुजरात की राजनीति से इस समय बड़ी खबर सामने आई है। गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष जेठा अहिर भरवाड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, भरवाड़ ने नाफेड समेत विभिन्न सहकारी संस्थाओं के कार्यों में समय देने और अपने अन्य दायित्वों को निभाने के कारण यह निर्णय लिया है। जेठा भरवाड़ का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब गुजरात बीजेपी में संगठनात्मक स्तर पर कई बदलाव और नई जिम्मेदारियां बांटी जा रही हैं।

प्रमुख सहकारी नेता के रूप में जाने जाते हैं भरवाड़

बता दें कि मध्य गुजरात में जेठा अहिर एक प्रमुख सहकारी नेता के रूप में जाने जाते हैं और सहकारी क्षेत्र में उनका विशेष दबदबा रहा है। वे अब्दासा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह इस्तीफा अपने सहकारी कार्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और क्षेत्र में प्रभाव बनाए रखने के उद्देश्य से दिया है।

सीएम भूपेंद्र पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जगदीशभाई विश्वकर्मा की उपस्थिति में जेठा भरवाड़ ने इस्तीफा दिया।

Image Source : REPORTER INPUT

सीएम भूपेंद्र पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जगदीशभाई विश्वकर्मा की उपस्थिति में जेठा भरवाड़ ने इस्तीफा दिया।

स्पीकर शंकर चौधरी ने इस्तीफा स्वीकार किया

मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जगदीशभाई विश्वकर्मा और संगठन मंत्री रत्नाकरजी की उपस्थिति में जेठा भरवाड़ ने गुजरात विधानसभा अध्यक्ष के निवास पर अपना इस्तीफा सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इस प्रकार, अब विधानसभा के उपाध्यक्ष का पद फिलहाल रिक्त हो गया है।

यह भी पढ़ें-

गोवा के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष को पद से हटाया गया, इस नेता को मिला अतिरिक्त प्रभार

उत्तर के बाद अब दक्षिण में परचम लहराना चाहेगी BJP, 2026 में इन 2 राज्यों पर होगी खास नजर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *