‘परहित अर्पित अपना तन-मन…’ पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की कविता सुनाते हुए PM मोदी ने क्या-क्या कहा?


pm modi lucknow speech- India TV Hindi
Image Source : NARENDRA MODI/YOUTUBE
पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया।

लखनऊ: 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में ऐतिहासिक राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया, जिसमें BJP के विचारकों श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं लगाई गई हैं। बता दें कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल को चिरस्थायी राष्ट्रीय महत्व के प्रेरणादायक परिसर के तौर पर डेवलप किया गया है। 65 एकड़ में फैला राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से बना है। यहां कमल के आकार का अत्याधुनिक संग्रहालय भी है, जो करीब 98 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस आर्टिकल में समझिए PM मोदी ने लखनऊ की जनसभा में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के मौके पर क्या-क्या कहा?

– पीएम मोदी ने कहा, ’25 दिसंबर का यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्म का अद्भुत सुयोग लेकर भी आता है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी, भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी, इन दोनों महापुरुषों ने भारत की अस्मिता, एकता और गौरव की रक्षा की और राष्ट्र निर्माण में अपनी अमिट छाप छोड़ी।’

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लखनऊ की यह भूमि एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है। इसकी विस्तार से चर्चा करने से पहले मैं देश और दुनिया को क्रिसमस की शुभकामनाएं देता हं। भारत में भी करोड़ों ईसाई परिवार क्रिसमस का उत्सव मना रहे हैं। यह उत्सव सभी के जीवन में खुशियां लाए।

– पीएम मोदी ने कहा, ‘आज 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी जी की भी जन्म जयंती है। महाराजा बिजली पासी जी ने वीरता, सुशासन और समावेश की जो विरासत छोड़ी, उसे हमारे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया है। यह भी एक संयोग ही है कि अटल जी ने वर्ष 2000 में महाराजा बिजली पासी जी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया था। मैं इस महान दिन पर महामना मालवीय जी, अटल जी और महाराजा बिजली पासी जी को श्रद्धापूर्वक नमन और वंदन करता हूं। राष्ट्र प्रेरणा स्थल, उस सोच का प्रतीक है, जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *