
कांग्रेस उम्मीदवारों का ऐलान जल्द हो सकता है
महानगरपालिका के चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट आज मुंबई में फाइनल होगी। प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने तमाम शहर अध्यक्षों सहित विधानसभा प्रभारी को मुंबई बुलाया है। मुंबई में कांग्रेस की पार्लियामेंट्री कमिटी की बैठक बुलाई गई है। इस मीटिंग में महानगर पालिकाओं के उम्मीदवारों की सूची लेकर कांग्रेस के सभी अध्यक्ष एवं लोकल कोर कमेटी, पार्लियामेंट्री कमिटी के सामने प्रभाग की रचनाओं के हिसाब से उम्मीदवारों लिस्ट को फाइनल करेंगे।
कांग्रेस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने नागपुर के शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे सहित विधानसभा प्रभारी की मुंबई में सुबह 10:30 बजे मीटिंग रखी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी के निष्ठावान और ईमानदार कर्ताओं को टिकट वितरण में तवज्जो दी जाएगी। इसके लिए स्थानीय नेताओं से भी आम सहमति है।
कुछ वार्ड होंगे होल्ड
पार्लियामेंट्री कमिटी की बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नाम को फाइनल करने की जानकारी पार्टी के सूत्रों ने दी है, जिन वार्डों में अधिक पेच है, उन्हें होल्ड करके बाकी नाम की सूची नगर अध्यक्ष विकास ठाकरे को पार्लियामेंट्री कमिटी दे देगी। मुंबई में महानगरपालिका चुनाव अगले महीने होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां इसके लिए पूरी तैयारी कर रही हैं। सत्ताधारी बीजेपी और शिवसेना के बीच भी इन चुनावों के लिए गठबंधन हो चुका है। वहीं, राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे भी इन चुनावों के लिए गठबंधन कर चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी अकेले ही महानगरपालिका चुनाव लड़ रही है।
आईएमआईएम ने जारी कि उम्मीदवारों की लिस्ट
कांग्रेस, बीजेपी और शिवसेना अब तक गठबंध और उम्मीदवारों के नाम को लेकर माथापच्ची कर रहे हैं। वहीं, महानगर पालिका चुनाव के लिए एमआईएम ने उम्माीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। छत्रपति संभाजी नगर महानगरपालिका के लिए 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। वहीं, जालना महानगर पालिका के लिए एक उम्मीदवार की और नासिक महानगर पालिका के लिए 3 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई है। कुल 12 उम्मीदवारों की सूची में 11 उम्मीदवार मुस्लिम और एक हिंदू उम्मीदवार शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-
नवनीत राणा के 3-4 बच्चों वाले बयान पर कांग्रेस का तंज, कहा- ‘4 में से 3 बच्चे उनके घर छोड़कर आएं’
30 सीटों पर उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे! BMC चुनावों में मुंबई कांग्रेस की हालत पतली
