रणबीर कपूर ने परिवार संग सेलिब्रेट किया क्रिसमस, आलिया भट्ट की ननद ने पार्टी की तस्वीरें की पोस्ट


ranbir kapoor- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@RIDDHIMAKAPOORSAHNIOFFICIAL
रणबीर-आलिया ने परिवार संग सेलिब्रेट किया क्रिसमस

बॉलीवुड स्टार्स हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस पार्टी होस्ट करते हैं तो वहीं, कुछ अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हैं। उसी तरह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी अपने परिवार और करीबियों के साथ यह फेस्टिवल मनाया। कपूर परिवार, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान के घर एक खास क्रिसमस डिनर के लिए इकट्ठा हुआ। इस पॉपुलर पावर कपल के अलावा, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और उनकी बेटी समारा साहनी भी इस फैमिली गैदरिंग में मौजूद थीं।

आलिया भट्ट की क्रिसमस पार्टी में छाया कपूर परिवार

रिद्धिमा कपूर ने अपने गेट-टुगेदर की एक फैमिली पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की और डिनर के लिए सोनी राजदान को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘क्रिसमस पेड़ के नीचे रखे गिफ्ट्स के बारे में नहीं है, बल्कि उसके चारों ओर इकट्ठा हुए लोगों के बारे में है। ऐसे पलों के लिए मैं अपने परिवार के सदस्यों की आभारी हूं जो हर मौसम को शानदार बना देते हैं! धन्यवाद, @sonirazdan आंटी, क्रिसमस डिनर में आपके प्यार, मेहनत और देखभाल के लिए। हमने आपको बहुत मिस किया @brat.man #gratefulthankfulblessed।’

ससुराल में छाए रणबीर कपूर 

शेयर की गई तस्वीर में रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर सिग्नेचर ब्लैक कलर के कपड़े पहने हुए थे। नीतू कपूर ने एक ग्लॉसी शर्ट पहनी थी, जबकि समारा ने कैजुअल लुक अपनाया था। इस खास मौके पर आलिया भट्ट भी मौजूद थीं, जिन्होंने फेस्टिव रेड कलर का आउटफिट पहना था। वहीं, ‘एनिमल’ एक्टर रणबीर अपनी बहन की बेटी समारा के कंधे पर हाथ रखकर और दूसरे हाथ से आलिया को पकड़कर पोज देते नजर आए।

रणबीर-आलिया अब इस फिल्म में साथ आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिलहाल ‘लव एंड वॉर’ के प्रोडक्शन में बिजी हैं। संजय लीला भंसाली की यह फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है। यह दूसरी बार होगा, जब रणबीर और आलिया साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इससे पहले उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा’ में साथ काम किया था। लव एंड वॉर के अलावा, दोनों स्टार्स के पास और भी कई रोमांचक फिल्में हैं। आलिया भट्ट की अगली रिलीज ‘अल्फा’ होगी, जो YRF की पहली फीमेल-लीड जासूसी फिल्म है, जबकि रणबीर कपूर के पास ‘एनिमल पार्क’, ‘धूम 4’, ‘रामायण’ जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं।

ये भी पढ़ें-

शरवरी की बड़ी बहन कस्तूरी की हुई शादी, एक्ट्रेस ने हल्दी से कॉकटेल पार्टी तक की दिखाई झलक

संजय कपूर की मौत के बाद बच्चों ने ऐसे मनाया क्रिसमस, पिता की पोलो जर्सी में आए नजर, करीना कपूर ने शेयर की झलक

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *