लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, सिर्फ एक के नाम 21 हजार से ज्यादा रन


  • लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के आसपास भी कोई नहीं है। हाल ही में विराट कोहली ने लिस्ट-ए में 16 हजार रन बनाने का कारनामा किया। आइए जानते हैं लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में...

    Image Source : AP

    लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के आसपास भी कोई नहीं है। हाल ही में विराट कोहली ने लिस्ट-ए में 16 हजार रन बनाने का कारनामा किया। आइए जानते हैं लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में…

  • रोहित शर्मा ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 13913 रन बनाए हैं। उन्होंने 351 मैचों की 339 पारियों में 47.32 के औसत से यह रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 37 शतक और 74 अर्धशतक भी निकले हैं।

    Image Source : PTI

    रोहित शर्मा ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 13913 रन बनाए हैं। उन्होंने 351 मैचों की 339 पारियों में 47.32 के औसत से यह रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 37 शतक और 74 अर्धशतक भी निकले हैं।

  • राहुल द्रविड़ लिस्ट-ए में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों में शुमार हैं। द्रविड़ ने 449 लिस्ट-ए मैचों की 416 पारियों में 15271 रन बनाए। 19 साल लंबे अपने करियर में द्रविड़ ने 21 शतक और 112 अर्धशतक लगाए।

    Image Source : PTI

    राहुल द्रविड़ लिस्ट-ए में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों में शुमार हैं। द्रविड़ ने 449 लिस्ट-ए मैचों की 416 पारियों में 15271 रन बनाए। 19 साल लंबे अपने करियर में द्रविड़ ने 21 शतक और 112 अर्धशतक लगाए।

  • 	
लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली तीसरे स्थान पर हैं। सौरव गांगुली 437 लिस्ट-ए मैचों की 421	पारियों में 41.32 के औसत से 15622 रन बनाए, जिसमें 31 शतक और 97 अर्धशतक जड़े।

    Image Source : PTI

    लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली तीसरे स्थान पर हैं। सौरव गांगुली 437 लिस्ट-ए मैचों की 421 पारियों में 41.32 के औसत से 15622 रन बनाए, जिसमें 31 शतक और 97 अर्धशतक जड़े।

  • 
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन दिल्ली के लिए खेलते हुए 16000 रन पूरे किए। उन्होंने आंध्रा के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए 16 हजार रन का आंकड़ा पार किया। विराट के नाम अब लिस्ट-ए के 343 मैचों में 16130 रन हो गए हैं। उन्होंने 58 शतक और 84 अर्धशतक लगाए हैं।

    Image Source : PTI

    विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन दिल्ली के लिए खेलते हुए 16000 रन पूरे किए। उन्होंने आंध्रा के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए 16 हजार रन का आंकड़ा पार किया। विराट के नाम अब लिस्ट-ए के 343 मैचों में 16130 रन हो गए हैं। उन्होंने 58 शतक और 84 अर्धशतक लगाए हैं।

  • 

सचिन तेंदुलकर लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। सचिन ने साल 1989 से 2012 के बीच 551 लिस्ट-ए मैचों की 538 पारियों में 2199 रन बनाने का कारनामा किया। उन्होंने लिस्ट-ए में 60 शतक और 114 अर्धशतक जड़े।

    Image Source : PTI

    सचिन तेंदुलकर लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। सचिन ने साल 1989 से 2012 के बीच 551 लिस्ट-ए मैचों की 538 पारियों में 2199 रन बनाने का कारनामा किया। उन्होंने लिस्ट-ए में 60 शतक और 114 अर्धशतक जड़े।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *