
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली
Most Catches in International Cricket: मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट की लगभग पूरी तैयारी हो चुकी हैं। 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच MCG में एशेज 2025-26 का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की नजर लगातार चौथी जीत पर टिकी हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को ये काम कप्तान पैट कमिंस के बिना ही करना होगा, जो एशेज के बाकी बचे 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। फिटनेस और वर्कलोड को देखते हुए कमिंस को एशेज सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट मैचों में आराम दिया गया है। ऐसे में स्टीव स्मिथ कप्तान की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
शतक का हो रहा इंतजार
मेलबर्न में स्टीव स्मिथ पर बल्ले के साथ-साथ कप्तानी से भी योगदान देने की जिम्मेदारी होगी। मौजूदा एशेज सीरीज में स्मिथ ने वैसे तो अब तक 3 अर्धशतक जड़ने का कमाल किया है लेकिन वो 100 रन का आंकड़ा अभी तक नहीं छू पाए हैं। अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्मिथ के बल्ले से शतक आने की उम्मीद जताई जा रही है। चौथे टेस्ट में स्टार बल्लेबाज के पास विराट कोहली से आगे निकलना का मौका होगा।
दरअसल, स्टीव स्मिथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में विराट कोहली को पछाड़ सकते हैं। इसके लिए स्मिथ को सिर्फ 2 कैच की दरकार है। इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मिथ और विराट दोनों ने 300 से ज्यादा कैच लपके हैं। कोहली 342 कैच के साथ जहां चौथे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर हैं। वहीं, स्मिथ ने 341 कैच लपके हैं और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामलें में 5वें पायदान पर हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल कैच लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धन के नाम है। इसके बाद रिकी पोंटिंग और रॉस टेलर का नंबर आता है।
स्मिथ रचेंग नया इतिहास?
एशेज 2025-26 में अभी 2 टेस्ट मैच और बचे हुए हैं। स्मिथ अगर इन दोनों टेस्ट मैचों में कुल 8 कैच लपक लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 350 या उससे ज्यादा कैच लेने वाले ऑस्ट्रेलिया दूसरे और दुनिया के सिर्फ चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक सिर्फ श्रीलंका के महेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ही ऐसा कर पाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी
- महेला जयवर्धने – 440
- रिकी पोंटिंग – 364
- रॉस टेलर – 354
- विराट कोहली – 342
- स्टीव स्मिथ – 341
- जैक कैलिस – 338
यह भी पढ़ें:
बॉक्सिंग डे टेस्ट की प्लेइंग 11 के ऐलान से पहले आई बड़ी खबर, चुने गए ये 12 खिलाड़ी
विजय हजारे ट्रॉफी में अब कब और किस टीम के खिलाफ एक्शन में होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा
