
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम।
भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज पर सभी फैंस की नजरें हैं। साल 2026 में जून महीने में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास अपनी तैयारियों को बेहतर करने के नजरिए से ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है। इस टी20 सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेले गए थे, जिसमें दोनों को टीम इंडिया आसानी से अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं अब कारवां तिरुवनंतपुरम पहुंच गया है, जिसमें सीरीज का तीसरा मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां की पिच को लेकर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
बल्लेबाजी के लिए मुफीद हो सकती है यहां की पिच
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी तक महिला क्रिकेट का कोई भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है। वहीं इस स्टेडियम में पुरुष टी20 इंटरनेशनल के चार मुकाबले जरूर खेले जा चुके हैं, जिसके बाद पिच को लेकर यदि अंदाजा लगाया जा सके तो रिकॉर्ड के अनुसार ये बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद हो सकती है। वहीं इन चार मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जहां 2 मैचों को अपने नाम किया है तो वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीम भी 2 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है। ऐसे में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है क्योंकि इसे जीतने वाली टीम के लिए पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने का फैसला लेना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। यहां पर पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 140 से 145 रनों के बीच का देखने को मिला है।
टीम इंडिया की नजरें सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर
भारतीय महिला टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद अपनी पहली इंटरनेशनल सीरीज खेल रही है, जिसमें अब उनकी नजरें टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने पर हैं। इस सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला। वहीं अब तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम की कोशिश सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर रहने वाली है, जिससे स्क्वाड में शामिल अन्य नए खिलाड़ियों को भी बाकी बचे 2 मुकाबलों में खेलने का मौका मिल सके।
ये भी पढ़ें
दीप्ति शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, T20I में ऐसा करने वाली बनेंगी पहली भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हो रहा स्टार खिलाड़ी, अक्टूबर में खेला था आखिरी मुकाबला
