MCG में इंग्लिश बल्लेबाज के पास शानदार मौका, बड़ा मुकाम हासिल करने से सिर्फ 7 रन दूर


Harry Brook- India TV Hindi
Image Source : AP
हैरी ब्रूक

AUS vs ENG, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाने वाला चौथा एशेज टेस्ट कई मायनों में खास होने जा रहा है। जहां एक ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज इस मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। खास तौर पर हैरी ब्रूक और बेन डकेट पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाज एशेज 2025-26 में भले ही अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हो, लेकिन मेलबर्न में ब्रूक और डकेट के पास खास मुकाम हासिल करने का मौका होगा।

हैरी ब्रूक करेंगे कमाल

दरअसल, इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल करने से महज सात रन दूर हैं। ब्रूक ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 2993 रन बनाए हैं और अगर वह MCG टेस्ट की पहली पारी में 7 रन बना लेते हैं, तो 3000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करते ही वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। ब्रूक ने अब तक 33 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में 54.41 के औसत से 2993 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। यदि ब्रूक बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में 3 हजार रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वह महान बल्लेबाज डेनिस कॉम्पटन के रिकॉर्ड की बराबरी लेंगे। डेनिस ने 57 पारियों में 3000 टेस्ट रन पूरे किए थे।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज

  • हर्बर्ट सटक्लिफ – 52 पारी
  • डेनिस कॉम्पटन – 57 पारी
  • जैक हॉब्स – 60 पारी

MCG में इंग्लैंड करेगी पलटवार?

इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट भी 3000 टेस्ट रन के बेहद करीब हैं। डकेट को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 31 रन की जरूरत है। पहले तीन टेस्ट में फेल रहने के बाद डकेट से मेलबर्न टेस्ट में एक मजबूत पारी की उम्मीद की जा रही है। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के लिए ये व्यक्तिगत कीर्तिमान भले ही अहम हों, लेकिन टीम की नजर सीरीज में सम्मान बचाने पर होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश रहेगी कि वह MCG में भी अपना दबदबा बनाए रखे।

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग।

यह भी पढ़ें:

बॉक्सिंग डे टेस्ट की प्लेइंग 11 के ऐलान से पहले आई बड़ी खबर, चुने गए ये 12 खिलाड़ी

विजय हजारे ट्रॉफी में अब कब और किस टीम के खिलाफ एक्शन में होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *