Xiaomi ने लॉन्च किया सबसे तगड़ा Ultra फोन, मिलेगा 200MP का पेरीस्कोप कैमरा, कीमत iPhone 17 से भी ज्यादा


Xiaomi 17 Ultra, Xiaomi 17 Ultra launch- India TV Hindi
Image Source : XIAOMI
शाओमी 17 अल्ट्रा

Xiaomi ने अपना अब तक का सबसे तगड़ा फोन लॉन्च कर दिया है। शाओमी 17 सीरीज का यह अल्ट्रा फोन 200MP पेरीस्कोप कैमरा, 6800mAh की बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स से लैस है। चीनी कंपनी का यह फोन OnePlus 15, iQOO 15 जैसे फोन को कड़ी टक्कर देगा। यह कंपनी के Xiaomi 15 Ultra का अपग्रेड है, जिसके कैमरा से लेकर प्रोसेसर और बैटरी में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। यह फोन फिलहाल चीनी बाजार में पेश किया गया है। अगले साल की शुरुआत में इसे भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है।

Xiaomi 17 Ultra के फीचर्स

शाओमी का यह अल्ट्रा फोन 6.9 इंच के LTPO AMOLED डिस्प्ले से लैस है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन की पीक ब्राइटनेस 1060 निट्स तक की है। इसमें कंपनी ने शील्ड ग्लास 3 का इस्तेमाल किया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 16GB रैम और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है।

Xiaomi 17 Ultra लेटेस्ड Android 16 पर बेस्ड HyperOS 3 पर काम करता है। इसमें 51 से ज्यादा 4G/5G बैंड का सपोर्ट मिलता है। यह फोन डुअल 5G सिम कार्ड के साथ आता है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जिसमें 1 इंच का सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 200MP का पेरीस्कोप कैमरा मिलेगा। वहीं, फोन में 50MP का तीसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का ओमनीविजन सेंसर दिया गया है।

शाओमी का यह फोन 6,800mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इसके साथ 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन IP68 रेटेड है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए WiFi 7, Bluetooth 5.4, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।










Xiaomi 17 Ultra फीचर्स
डिस्प्ले 6.9 इंच, LTPO, 120Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5
स्टोरेज 16GB रैम, 1TB
बैटरी 6800mAh, 90W वायर्ड, 50W वायरलेस
कैमरा 50MP + 200MP + 50MP, 50MP
OS Android 16, HyperOS 3

कितनी है कीमत?

शाओमी का यह अल्ट्रा फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन- 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में आता है। चीन में इसे CNY 6999 यानी लगभग 89,500 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत iPhone 17 से भी ज्यादा रखी गई है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 7499 (लगभग 95,800 रुपये) और CNY 8499 (1,08,600 रुपये) है। इसे 27 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें –

गूगल पर सिर्फ टाइप करें John Cena, फिर देखें आपकी स्क्रीन पर क्या होता है जादू

Gmail यूजर्स अब बदल पाएंगे अपना ई-मेल अड्रेस, गूगल रोल आउट कर रहा खास फीचर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *