
एक्स बॉयफ्रेंड की बहन की पार्टी में दिशा पाटनी शामिल हुईं।
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ बी-टाउन के एक वक्त सबसे चर्चित कपल में से एक हुआ करते थे क्योंकि उन्हें अक्सर साथ देखा जाता था। ब्रंच से लेकर कैजुअल डिनर डेट्स तक, दोनों हमेशा साथ ही नजर आते थे, लेकिन कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद वे अलग हो गए। अब, दिशा को क्रिसमस पार्टी के लिए टाइगर श्रॉफ के घर पर देखा गया। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा की कुछ तस्वीरें और वीडियो उनके एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर की मां और बहन के साथ वायरल हो रही हैं, जिसमें उनकी बेहद खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिल रही है। दिशा पाटनी ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त कृष्णा श्रॉफ को एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया, जिसे वह वीडियो में खोलते हुए नजर आ रही हैं।
एक्स-बॉयफ्रेंड टाइगर के घर पर दिशा पाटनी ने मनाया क्रिसमस
क्रिसमस 2025 के लिए दिशा को टाइगर श्रॉफ के परिवार के सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया था। टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने सेलिब्रेशन की झलकियां शेयर कीं। पार्टी में टाइगर की मां और पिता जैकी श्रॉफ भी मौजूद थे। दिशा एक स्ट्रैपी स्लिप ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। एक तस्वीर में उन्हें टाइगर की मां को किस करते हुए देखा गया। हालांकि, टाइगर सेलिब्रेशन से गायब थे।
बहन की क्रिसमस पार्टी से गायब दिखे टाइगर श्रॉफ
जल्द ही नेटिजन्स ने तस्वीरों पर रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा, ‘टाइगर और दिशा को शादी कर लेनी चाहिए।’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘मुझे लगता है कि दिशा का टाइगर की फैमिली से अटैचमेंट है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दिशा को अपनी दिशा पता नहीं।’ चौथे ने लिखा, ‘बहुत कन्फ्यूज्ड हूं… मुझे लगा था कि उनका ब्रेकअप हो गया? वह अपने एक्स की फैमिली के साथ क्यों घूमती है?’ वहीं, एक यूजर ने कमंट कर लिखा, ‘टाइगर सेलिब्रेशन से गायब थे।’
दिशा पाटनी के श्रॉफ फैमिली संग बॉन्ड पर बोलीं कृष्णा श्रॉफ
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक पुराने इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने दिशा पाटनी के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि ये दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ अच्छे पल बिताते हुए देखी जाती हैं, चाहे वह छुट्टियों पर हों या डिनर। उसी इंटरव्यू में कृष्णा से पूछा गया कि क्या टाइगर और दिशा के ब्रेकअप का उनके रिश्ते पर कोई असर पड़ा। इस पर उन्होंने बताया कि टाइगर और दिशा दोनों का उनके साथ अलग-अलग रिश्ता है और दोस्ती के ओवरलैप होने का कोई सवाल ही नहीं है।
दिशा-टाइगर का 6 साल बाद टूटा रिश्ता
बॉलीवुड एक्टर टाइगर और दिशा छह साल तक साथ थे, फिर उनका ब्रेकअप हो गया। उनके लंच डेट्स से लेकर एक-दूसरे के सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने तक, दिशा और टाइगर हमेशा साथ दिखाई देते थे और हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते थे। हालांकि, अब दोनों अलग हो गए हैं।
ये भी पढे़ं-
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 वॉल्यूम 2 में दिखीं काजोल? सोशल मीडिया यूजर ने किया दावा, वीडियो वायरल
