
चुकंदर के दाग कैसे छुड़ाएं
खाना बनाते वक्त अक्सर कपड़ों पर दाग लग जाते हैं। खाने-पीने के दाग काफी जिद्दी होते हैं जिन्हें छुड़ाना मुश्किल हो जाता है। खासतौर से हल्दी और चुकंदर का दाग हटाने में काफी परेशानी होती है। इन दिनों चुकंदर का सीजन है। चुकंदर का जूस बनाते वक्त या पीते वक्त कई बार कपड़ों पर गिर जाता है और तुरंत लाल निशान पड़ जाता है। कई बार सलाद कपड़ों पर गिर जाता है या चुकंदर की सब्जी गिरने से दाग पड़ जाता है। चुकंदर काटते वक्त हाथों पर भी चुकंदर के लाल रंग के निशान पड़ जाते हैं। कपड़ों पर लगे चुकंदर के दाग कैसे छुड़ाएं और इसके लिए क्या उपाय करें। आइये जानते हैं।
कपड़े से चुकंदर के दाग कैसे छुड़ाएं
नींबू और सिरका- अगर कपड़े पर चुकंदर का गुलाबी दाग लग गया है तो सबसे पहले नींबू के रस या सिरका का इस्तेमाल करें। कपड़े के निशान पर नींबू और सिरका लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद दाग को छोटे ब्रश या टूथब्रश से हल्के हाथों से रगड़ दें। पानी से अच्छी तरह धो लें ताकि एसिड से कपड़े को कोई नुकसान न पहुंचे। इससे कपड़े पर लगे दाग साफ हो जाएंगे।
डिटर्जेंट और गर्म पानी- नॉर्मल 1 बड़ा चम्मच कपड़े धोने के डिटर्जेंट और 3 कप गर्म पानी के घोल से धो लें। दाग के निचले हिस्से को पानी में डुबाएं और फिर रगड़कर धो लें। इससे कपड़े पर लगे चुकंदर के दाग साफ हो जाएंगे। अगर दाग बहुत गहरे हैं तो आप आखिरी विकल्प के तौर पर हाइड्रोजन पेरोक्साइड या क्लोरीन ब्लीच का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसे पानी में मिलाकर ही इस्तेमाल करें। इससे दाग गायब हो जाएंगे।
बेकिंग सोडा- अगर चुकंदर काट रहे हैं तो हाथों पर दस्ताने पहनकर इस्तेमाल करें। अगर त्वचा पर निशान लग जाएं तो पहला तरीका है बेकिंग सोडा और थोड़े से पानी का पेस्ट बनाना इसे दाग वाली जगह पर अच्छी तरह रगड़ें और धो लें। दूसरा तरीका है ताजे नींबू को आधा काटकर उसका कटा हुआ हिस्सा दाग वाली त्वचा पर रगड़ दें। दोनों ही तरीकों से चुकंदर के दाग हट जाएंगे और आप बाद में अपने हाथों को नॉर्मल हैंड वॉश से धोकर सुखा लें।
