गर्लफ्रेंड की कॉल लाई मौत का फरमान: खाना छोड़कर मिलने गया था, खेत में खून से सनी लाश मिली


gorakhpur murder- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
मृतक की फाइल फोटो

यूपी के गोरखपुर में गर्लफ्रेंड से बात करने के लिए घर से निकले युवक विशाल यादव (26) की लाश बुधवार सुबह गेहूं के खेत में मिली थी। लाश मिट्टी से सनी हुई थी, सिर पर चोट के निशान थे और मुंह पर खून लगा था। आसपास के हालात देखकर लग रहा था कि युवक ने मरने के पहले जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया होगा। दो दिन पहले युवक रात में खाना खा रहा था, उसी समय गर्लफ्रेंड की कॉल आने के बाद वह खाना छोड़कर उससे मिलने के लिए चला गया। लेकिन दूसरे ही दिन सुबह खेत में उसकी लाश मिली।

जान बचाने के लिए हमलावरों से किया संघर्ष

मृतक युवक का नाम विशाल यादव है और उसकी उम्र 26 साल थी। सहजनवां थानाक्षेत्र के जोगिया कोल कटाई टीकर रोड पर उसकी लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। युवक के सिर वाले हिस्से पर किसी भारी चीज से हमले के गंभीर निशान मिले हैं। घटनास्थल पर मिट्टी चारों तरफ बिखरी हुई थी, जिसे देखकर यह अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक को वहां जिंदा लाया गया था। उसने अपनी जान बचाने के लिए हमलावरों से काफी संघर्ष किया है। संघर्ष के दौरान ही हमलावरों ने उसके सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

मृतक के जेब से मोबाइल और बाइक की चाबी मिली

पुलिस को मृतक की तलाशी के दौरान उसकी जेब से एक मोबाइल फोन और एक बाइक की चाबी मिली है। इसके अलावा, शव से कुछ ही दूरी पर युवक की चप्पलें और एक तौलिया भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मोबाइल के आधार पर युवक की पहचान की है।

फोन आते ही घर से निकला था

विशाल की मां शकुंतला मंगलवार रात करीब 9:30 बजे खाना बना रही थी। तभी विशाल के मोबाइल पर एक लड़की का फोन आया जिसके बाद वो तुंरत ही घर से निकल गया। मां से ये कहकर गया कि थोड़ी देर में वह लौट आएगा, लेकिन रातभर वापस नहीं आया। परिजनों की शिकायत पर सहजनवां पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

डेढ़ महीने पहले ही हुई थी पिता की मौत

विशाल मुंबई में कार पेंट-पॉलिश का काम करता था। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहता था। उसने कई धाकड़ वाली रील्स भी बनाई थीं। उसके पिता प्रकाश यादव की मौत डेढ़ माह पहले 19 सितंबर को हुई थी। पिता के क्रिया-कर्म के लिए ही विशाल मुंबई से घर आया था। वह परिवार का बड़ा बेटा था और घर का खर्च उसी की कमाई से चलता था। दो दिन बाद ही उसे वापस मुंबई काम पर लौटना था, लेकिन उसके लिए एक शादी का रिश्ता आया था। परिजनों के साथ उसे भी लड़की देखने जाना था, इसलिए विशाल रुका था। शादी तय होने के बाद उसने मुंबई निकलने का प्रोग्राम बनाया था। लेकिन इससे पहले उसकी हत्या कर दी गई। यह कहकर मां शकुंतला देवी और छोटे भाई छोटू का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने क्या कहा?

गोरखपुर के एसपी नार्थ ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि 24 दिसंबर की सुबह खेत में युवक की लाश मिली थी। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ कर सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट- राज श्रीवास्तव)

यह भी पढ़ें-

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवती से छेड़छाड़, रिलेशनशिप से मना किया तो युवक ने जमकर पीटा, कपड़े फाड़ने की…

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *