प्राइम वीडियो पर छाई रहीं 2025 की ये शानदार कहानियां, भूलकर भी न करें मिस, जोरदार हैं ये सारी सीरीज


Prime Video Series- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@JAIDEEPAHLAWAT
प्राइम वीडियो सीरीज

साल 2025 अब खत्म होने वाला है और नए साल की तैयारी भी शुरू हो गई है। ऐसे में हम आपको बातते हैं प्राइम वीडियो पर आईं कुछ शानदार सीरीज जिनकी कहानियों ने लोगों का खूब दिल बहलाया। इतना ही नहीं लोगों ने इस सीरीजी की कहानियों पर खूब प्यार लुटाया है। अगर आपने भी इन कहानियों को मिस कर दिया है तो इन्हें देख सकते हैं। इस लिस्ट में पाताल लोक सीजन 2 से लेकर खौफ जैसी दमदार कहानियां हैं। 

पाताल लोक सीजन 2

पहले सीजन को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद पाताल लोक का दूसरा सीज़न और भी ज्यादा रोमांच, सस्पेंस और रहस्य के साथ लौटा। इस नियो-नोयर क्राइम थ्रिलर में एक नया केस दिखाया गया, जिसमें जयदीप अहलावत एक बार फिर हाथीराम चौधरी के किरदार में नजर आए। गुल पनाग उनकी पत्नी रेनू चौधरी और इश्वाक सिंह हाथीराम के जूनियर इमरान अंसारी के रूप में लौटे। सीजन 2 ने अपनी वही तीव्रता बनाए रखी और पहले से भी ज्यादा सराहना हासिल की।

खौफ

खौफ के ज़रिए दर्शकों को एक बिल्कुल अलग तरह का हॉरर थ्रिलर देखने को मिला। मोनिका पंवार, रजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला जैसे दमदार कलाकारों से सजी यह सीरीज़ अपने हॉरर एलिमेंट्स पर पूरी तरह खरी उतरती है। बिना उपदेश दिए, यह शो असल जिंदगी के मुद्दों को डर और रोमांच के साथ बखूबी जोड़ता है। दर्शकों और समीक्षकों से इसे खूब प्यार मिला और IMDb पर इसकी रेटिंग 7.4/10 है।

स्टोलन

स्टोलन ने दुनियाभर के कई फिल्म फेस्टिवल्स में सराहना बटोरी और रिलीज के बाद दर्शकों को भी खूब पसंद आई। यह फिल्म एक डरावनी और गंभीर दुनिया की झलक दिखाती है। बेहतरीन अभिनय के साथ, यह कहानी कानून व्यवस्था के दुरुपयोग और भीड़ की मानसिकता के असर को दिखाती है। भारतीय समीक्षकों ने वर्ग और ज़मीर की इसकी सच्ची और कच्ची प्रस्तुति की तारीफ की। IMDb पर फिल्म की रेटिंग 7.5/10 है।

पंचायत सीजन 4

तीन सुपरहिट सीज़न के बाद पंचायत सीज़न 4 का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था। ग्रामीण भारत की सादगी और चार्म को फिर से पर्दे पर लाते हुए, इस सीजन ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। यादगार किरदार, नए मोड़ और दिलचस्प कहानी के साथ सीजन 4 ने दर्शकों को पूरी तरह जोड़े रखा। भावनाओं, ड्रामा और हास्य का संतुलन इस शो की सबसे बड़ी ताकत बना रहा।

द फैमिली मैन सीजन 3

द फैमिली मैन हमेशा से दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है और सीज़न 3 ने इस बात को फिर साबित कर दिया। सबसे ज़्यादा इंतजार किए जाने वाले सीजन में से एक, यह बार नई कहानी और नए किरदारों के साथ लौटा। सातों एपिसोड एक साथ रिलीज़ हुए, जिसमें मनोज बाजपेयी नए षड्यंत्रों और निजी परेशानियों से जूझते नजर आए। भारत के नॉर्थ-ईस्ट की पृष्ठभूमि में सेट यह सीजन, सीजन 2 के क्लिफहैंगर से आगे बढ़ते हुए, ज्यादा बड़े दांव, नए दुश्मन और गहरे पारिवारिक ड्रामे के साथ कहानी को नई ऊंचाई पर ले जाता है।

ये भी पढ़ें- गजब चला अक्षय खन्ना-रणवीर सिंह का स्वैग, 1000 करोड़ क्लब में ‘धुरंधर’ की स्वैग से एंट्री, अब ‘पठान’-‘जवान’ को देगी पटखनी

2026 में 8 नए डेब्यू से हिलेगा बॉलीवुड, स्टारकिड्स की होगी भरमार, आउटसाइडर्स भी जमाएंगे पैर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *