
मां ने दो बच्चों संग किया सुसाइड।
सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम मैनाई में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। दरअसल, यहां एक मां ने घर के अंदर ही अपने दो बेटों संग फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के समय घर में और कोई नहीं थी। परिवार के लोग जब घर वापस आए तो तीनों के शव देखकर हैरान रह गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा तीनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रहली अस्पताल भेज दिया है।
घर पर कोई नहीं था मौजूद
परिजन ब्रजेश पिता गोपी लोधी निवासी मैनाई ने बताया कि गुरुवार की रात मैं और मेरा छोटा भाई राजेश लोधी खेत में लगी फसल की सिंचाई करने के लिए गए थे। रात करीब पौने 10 बजे वापस लौटकर घर आए। घर आकर मैं अपने कमरे में चला गया। छोटा भाई अपने कमरे में गया। तभी राजेश के चिल्लाने की आवाज सुना। मैं दौड़कर उसके कमरे में पहुंचा, जहां देखा कि मेरी बहू रचना पति राजेश लोधी (32), भतीजा ऋषभ लोधी (5) और राम लोधी (2) अलग-अलग फंदों पर झूल रहे हैं। तत्काल हम दोनों ने रस्सियां कांटकर उन्हें फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
जांच में जुटी पुलिस की टीम
हालांकि परिजनों का कहना है कि महिला ने बच्चों के साथ आत्महत्या करने का कदम क्यों उठाया, उसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। उनके इस कदम से पूरा परिवार शोक में है। फिलहाल सूचना पाकर पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम ने भी मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं रहली पुलिस मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। (इनपुट- टेकराम)
यह भी पढ़ें-
