
हार्दिक पांड्या
Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम की अहम कड़ी हैं। वह अपनी दमदार गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी के लिए जानते हैं। हार्दिक अपने खेल और पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। अभी वह माहिका शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं। एक रेस्टोरेंट के बाहर जब एक फैन को हार्दिक के साथ सेल्फी नहीं मिली, तो उसने भारतीय क्रिकेटर के लिए बुरी बात कही।
बुरी तरह से गुस्सा हुआ फैन
हार्दिक पांड्या अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आए, जहां पहले तो उन्होंने माहिका को कार में बिठाया। इसके बाद उन्होंने कुछ क्रिकेट फैंस को सेल्फी लेने की इजाजत दे दी। फिर फैंस उन्हें घेरकर खड़े हो गए और सेल्फी लेने लगे। जब थोड़ी देर हो गई, तो हार्दिक जाने लगे। जिस पर फैन ने उन्हें रुकने को कहा, लेकिन इस पर हार्दिक ने कहा कि इतनी तो सेल्फी ले ली हैं। बस फिर फैन गुस्सा हो गया और उसने कहा कि भाड़ में जा। इस पर स्टार ऑलराउंडर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया और बात आगे नहीं बढ़ी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पांचवें टी20 मैच में लगाया था दमदार अर्धशतक
हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने फिट होकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की और अच्छे खेल से टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका अदा की। अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने 59 रन बनाए थे और एक विकेट झटका था। इसके बाद पांचवें टी20 मैच में भी उनकी दमदार बल्लेबाजी देखने को मिली थी, जब उन्होंने 25 गेंदों में 63 रन बनाए। अच्छे खेल के लिए उन्हें पांचवें टी20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला था।
भारतीय टीम के लिए बना चुके 2000 से ज्यादा T20I रन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने चार मैचों में कुल 156 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा तीन विकेट भी चटकाए। अहम मौकों पर उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग से टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने T20I क्रिकेट में 2002 रन बनाए हैं और 101 विकेट भी चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें:
फैंस के हाथ लगी निराशा, पिछले मैच जैसा करिश्मा नहीं दोहरा सके रोहित; गोल्डन डक का हुए शिकार
स्टीव स्मिथ को बिल्कुल समझ में नहीं आई गेंद, सीधे मिडिल स्टंप से टकराई बॉल; देखें VIDEO
