2026 में 8 नए डेब्यू से हिलेगा बॉलीवुड, स्टारकिड्स की होगी भरमार, आउटसाइडर्स भी जमाएंगे पैर


new debuts in 2026- India TV Hindi
Image Source : SIMAR BHATIA AGASTYA AND SUHANA INSTA
सिमर भाटिया, अगस्त्या नंदा और सुहाना खान।

इस साल कई नए कलाकारों ने फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए अपनी पहचान बनाई। राशा थडानी, जुनैद खान और खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स ने भी बड़े पर्दे पर कदम रखा। अब नज़रें अगले साल पर टिकी हैं, क्योंकि 2026 में भी बॉलीवुड में कई नए चेहरे डेब्यू करने वाले हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान से लेकर अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा तक, कई स्टार किड्स और टैलेंटेड कलाकार पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे। इसके साथ ही साउथ इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम भी बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं।

एक्टिंग डेब्यू करने वाले कलाकार

सिमर भाटिया

सिमर भाटिया 2026 में श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। वह अक्षय कुमार की भतीजी हैं और इस फिल्म में अगस्त्य नंदा के साथ दिखाई देंगी। फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

यशवर्धन आहूजा

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा एक अनटाइटल्ड लव स्टोरी से बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं। यह फिल्म नेशनल अवॉर्ड विजेता तेलुगु निर्देशक साई राजेश द्वारा निर्देशित है और इसके 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है। इसका प्रोडक्शन

नाओमिका सरन

नाओमिका सरन को भी मैडॉक फिल्म ने साइन किया है। कहा जा रहा है कि वो अपनी कजिन सिमर की तरह ही अगस्त्या नंदा के साथ डेब्यू करेंगी। नाओमिका ट्विंकल खन्ना की भांजी हैं। 2026 में उनकी फिल्म रिलीज होने की उम्मीद है।

ओटीटी के बाद बड़े पर्दे पर एंट्री

अगस्त्य नंदा

अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा फिल्म ‘इक्कीस’ से थिएटर डेब्यू करेंगे। इस वॉर-बेस्ड फिल्म में वह परमवीर चक्र विजेता मेजर अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। अगस्त्य इससे पहले जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ में दिखाई दे चुके हैं। यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी और धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बताई जा रही है।

मेधा राणा

मेधा राणा सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी। इससे पहले मेधा ओटीटी सीरीज ‘लंदन फाइल्स’ में अर्जुन रामपाल के साथ काम कर चुकी हैं, जहां उनके किरदार को काफी सराहना मिली थी।

सुहाना खान

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने 2023 में नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। अब वह 2026 में अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ से बड़े पर्दे पर कदम रखेंगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट घोषित नहीं हुई है।

साउथ से बॉलीवुड में डेब्यू

श्रीलीला

तेलुगु सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रीलीला टी-सीरीज की फिल्म ‘मेरी जिंदगी है तू’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आएंगी। श्रीलीला ने ‘पेली संडाड’, ‘धमाका’, ‘भगवंत केसरी’ और ‘गुंटूर कारम’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

साई पल्लवी

डॉक्टर से एक्ट्रेस बनीं साई पल्लवी साउथ सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। ‘प्रेमम’, ‘फिदा’, ‘लव स्टोरी’, ‘श्याम सिंघा रॉय’ और ‘गार्गी’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के बाद अब वह रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म दिवाली 2026 पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू शख्स को जिंदा जलाने पर भड़के सितारे, जाह्नवी कपूर बोलीं- यही पाखंड हमें तबाह कर देगा

मां बनने के बाद सामने आई कैटरीना कैफ की पहली झलक, नन्हे सैंटा संग खास रहा इस बार का क्रिसमस

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *