
भारतीय महिला टीम
India Women Team vs Sri Lanka Women Team: भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 26 दिसंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 2-0 से आगे है और उसकी निगाहें तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होंगी। मैच के लिए भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू हैं।
शेफाली और मंधाना कर सकती हैं ओपनिंग
भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा को मिल सकती है। ये दोनों ही प्लेयर्स विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देती हैं। शेफाली ने दूसरे टी20 मैच में 34 गेंदों में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और टीम को अपने दम पर मैच जिताया था। तीसरे नंबर पर जेमिमा रोड्रिगेज को चांस मिल सकता है। उन्होंने पहले टी20 मैच में दमदार अर्धशतक ठोका था और 69 रन बनाए थे।
दीप्ति शर्मा हुईं फिट
चौथे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर उतर सकती हैं। वहीं विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋचा घोष को सौंपी जा सकती है और उन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। अमनजोत कौर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से दीप्ति शर्मा दूसरे टी20 मैच में नहीं खेल पाई थीं। अब तीसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि वह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में भी ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। वह दमदार गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी में माहिर हैं।
पहले दो मैचों में गेंदबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन
गेंदबाजी आक्रमण में अरुंधति रेड्डी, क्रांती गौड़, श्री चरणी और स्नेह राणा को चांस मिल सकता है। इन प्लेयर्स ने पहले दो टी20 मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है और श्रीलंकाई टीम को बड़े स्कोर नहीं बनाने दिए हैं।
तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, क्रांती गौड़, श्री चरणी और स्नेह राणा।
यह भी पढ़ें:
IND vs SL: टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, तीसरे टी20 के लिए फिट हुई स्टार ऑलराउंडर
