PM मोदी के जाते ही ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ पर गमला चोरी करने की मची होड़, गाड़ियों में भरकर ले उड़े लोग; देखें VIDEO


lucknow gamla chori- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
फूलों के गमले को अपनी गाड़ी में रखा और चलते बने लोग।

लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद शहर से एक बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। गुरुवार को पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया था। कार्यक्रम के लिए प्रेरणा स्थल और उसके आसपास हजारों की संख्या में फूल और गमले रास्ते की सजावट के लिए रखे गए थे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल से रवाना होते ही कुछ लोगों ने वहां से गमले चुरा लिए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने यह घटना अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली।

टोकने पर भी मुस्कुराते रहे लोग

देखते ही देखते गमला चोरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में बड़ी संख्या में लोग प्रेरणा स्थल और ग्रीन कॉरिडोर से गमले चुराते नजर आए। कई लोग इन गमलों को अपने दोपहिया वाहनों और कार में रखकर ले जाते हुए दिखे। इतना ही नहीं, चोरी करते वक्त जब एक युवक ने टोका तो इस पर भी लोग मुस्कुराते दिखे।

PM मोदी के कार्यक्रम स्थल से जाते ही बदल गया माहौल

दरअसल, पीएम मोदी गुरुवार को राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के लिए लखनऊ पहुंचे थे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया था। राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल और ग्रीन कॉरिडोर में सजावट के लिए सैकड़ों गमले लगाए गए थे, ताकि शहर सुंदर और स्वच्छ नजर आए। लेकिन कुछ लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया। फूलों के गमलों को लोग अपनी कार में रख चलते बने। यह सब कुछ खुलेआम हुआ। गमलों की चोरी करते वक्त लोग हंस भी रहे थे, मानो यह कोई सामान्य बात हो। इस हरकत ने पूरे शहर की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

देखें वीडियो-

सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की कड़ी निंदा के रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन शहर को सुंदर बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करता है, लेकिन कुछ लोग अपनी छोटी सोच के चलते सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा देते हैं।

यह भी पढ़ें-

CCTV फुटेज में देखें कि कैसे आंखों से कजरा चुराते हैं चोर, दुकानदार से बात करते हुए 12 लाख के जेवर लेकर युवक चंपत

रेलवे ट्रैक से ट्रेन की पटरियां चोरी क्यों नहीं होतीं, चुराने से क्यों कांपते हैं चोर-उचक्के; सुनकर यकीन नहीं होगा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *