
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। निवेशकों की सतर्कता और मिले-जुले वैश्विक संकेतों का असर सीधे बाजार पर देखने को मिला। सुबह बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स करीब 150 अंक की गिरावट के साथ 85,250 के आसपास कारोबार करता दिखा, जबकि एनएसई निफ्टी 26,100 के स्तर के पास फिसल गया। बैंकिंग शेयरों की बात करें तो बैंक निफ्टी भी दबाव में रहा और 80 अंक की गिरावट के साथ 59,102 के स्तर पर खुला। बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में दबाव के चलते बाजार की रफ्तार धीमी रही।
सिर्फ बड़े शेयर ही नहीं, बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दिखी। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ 60,425 के आसपास कारोबार करता नजर आया, जिससे संकेत मिलता है कि निवेशक फिलहाल जोखिम लेने से बच रहे हैं।
किन शेयरों में रही तेजी
हालांकि बाजार में सुस्ती के बावजूद कुछ शेयरों ने मजबूती दिखाई। शुरुआती कारोबार में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोल इंडिया, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाइटन और अदाणी एंटरप्राइजेज निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में शामिल रहे। इन शेयरों में चुनिंदा खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार को कुछ हद तक सहारा मिला।
इन शेयरों पर दिखा दबाव
दूसरी ओर, कुछ बड़े दिग्गज शेयरों में बिकवाली हावी रही। ईटरनल (जोमैटो), बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसे शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई। खासतौर पर फाइनेंशियल और इंश्योरेंस शेयरों में दबाव ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया।
किन स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर
शुक्रवार के कारोबार में एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयर प्रमुख मूवर्स रहे। इन स्टॉक्स में दिन के दौरान हलचल देखने को मिल सकती है।
