Video: सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, लेकिन भारी पड़ी मुलाकात; ग्रामीणों ने पकड़कर मंदिर में करा दी शादी


ग्रामीणों ने मंदिर में कराई प्रेमी युगल की शादी। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
ग्रामीणों ने मंदिर में कराई प्रेमी युगल की शादी।

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर दोनों के परिजनों को बुलाकर शिव मंदिर में शादी करा दी। गांव वाले ही इस शादी में बाराती और घराती बने। अब यह शादी गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा

दरअसल, पूरा मामला सरैया प्रखंड के जैतपुर थाना क्षेत्र का है। यहां चोरी-छिपे मिल रहे एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।  मामला विवाद या हंगामे में बदलने के बजाय सामाजिक सहमति के साथ सुखद अंत तक पहुंचा। पूछताछ में पता चला कि दोनों आसपास के गांव के ही हैं। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को बुलाकर पास के शिव मंदिर में उनकी शादी करा दी।

एक साल से था प्रेम प्रसंग

जानकारी के अनुसार, युवक-युवती एकांत में बातचीत कर रहे थे, तभी ग्रामीणों की नजर उनपर पड़ी। पूछताछ में पता चला कि दोनों आसपास के गांवों के निवासी हैं और पिछले एक वर्ष से प्रेम संबंध में थे। युवक की पहचान रूपेश कुमार और युवती की पहचान मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है। स्थिति को संभालते हुए ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के परिवारों को मौके पर बुलाया। शुरुआती झिझक के बाद परिजन विवाह के लिए राजी हो गए। इसके बाद मंदिर में पंडित को बुलाकर हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। 

मंदिर में संपन्न हुई शादी

इस अनोखी शादी में पूरा गांव शामिल हुआ। कुछ लोग बाराती बने तो कुछ कन्या पक्ष की भूमिका में नजर आए। शादी के बाद रूपेश कुमार ने बताया कि दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। उन्होंने कहा कि वे इस विवाह से बेहद खुश हैं और मुस्कान को जीवनभर खुश रखने का वादा करते हैं। (इनपुट- संजीव कुमार)

यह भी पढ़ें-

नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी ने DSP को मारी टक्कर, सामने आया VIDEO

कुत्ता बीमार हुआ तो दो बहनों ने कर लिया सुसाइड, लंबे समय से डिप्रेशन में थीं; परिवार में भी कई बीमार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *