
एपी ढिल्लों, तारा सुतारिया, वीर पहाड़िया
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया 27 दिसंबर, 2025 को एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में शामिल होने के बाद हाल ही में सुर्खियों में आ गई हैं। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ एक्ट्रेस के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जब से वह एपी ढिल्लों के साथ स्टेज पर हिट गाने ‘थोड़ी सी दारू’ पर डांस करते दिखीं। इन वीडियो में से एक क्लिप आग की तरह वायरल हुई, जिसमें एपी ढिल्लों तारा को गले लगाते हुए दिखाई दी। इस दौरान पंजाबी सिंगर तारा के गाल पर किस करते हुए भी दिख रहे हैं। जैसे ही कैमरा उनके बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया पर गया, वहां मौजूद कई फैंस और ऑनलाइन देखने वालों ने गौर किया कि वह उनके एक्शन से खुश नहीं लग रहे थे।
तारा सुतारिया के इन स्टार्स को डेट करने की उड़ी अफवाहें
वीर पहाड़िया, तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों के एक्शन से असहज होते दिखे क्योंकि कुछ महीने पहले जून 2025 में तारा और एपी ढिल्लों के डेटिंग की अफवाहें थीं, जब दोनों को मुंबई में लंच पर एक साथ देखा गया था। हालांकि, तारा सुतारिया की डेटिंग हिस्ट्री काफी दिलचस्पी रही है। उनका कई स्टार्स के साथ अब तक नाम जुड़ चुका है।
तारा सुतारिया-रैपर बादशाह
टेलीविजन शो ‘इंडियन आइडल 15’ में जज के तौर पर नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने रैपर बादशाह और एक्ट्रेस तारा सुतारिया को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दिया था। शिल्पा ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया और कहा, ‘बादशाह, मैंने सुना है कि आप दिन में भी तारे देख रहे हैं। तारा देख रहे हैं आप।’ शिल्पा शेट्टी के मजाक पर बादशाह के रिएक्शन ने तारा सुतारिया के साथ उनके रोमांस की अटकलों को और हवा दी। हालांकि, एक्ट्रेस ने बादशाह संग अपने रिश्ते पर कोई कमेंट नहीं किया है।
तारा सुतारिया-आदर जैन
तारा सुतारिया और आदर जैन ने 2019 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। 2020 में इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने के बाद, वे चर्चा में आए गए। हालांकि, 2023 में तारा और आदर का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद, आदर ने आलेखा आडवाणी से शादी कर ली, जो तारा सुतारिया की सबसे अच्छी दोस्त थीं।
तारा सुतारिया-ईशान खट्टर
तारा सुतारिया को करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में आपने देखा होगा, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर ईशान खट्टर भी उनके साथ इस फिल्म में नजर आने वाले थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने फिल्म के लिए कुछ एक्शन सीन भी शूट किए थे। लेकिन, जब करण जौहर को ईशान और तारा सुतारिया के रिश्ते के बारे में पता चला तो कहानी ने नया मोड़ ले लिया। दोनों को कई बार एक साथ देखा गया और उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो में भी साथ काम किया।
अरुणोदय सिंह-तारा सुतारिया
2024 में बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और अरुणोदय सिंह एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। उस समय वे डेढ़ साल तक साथ रहे। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में तारा ने कहा, ‘अरुणोदय मेरे प्यारे दोस्त हैं और मैं सिंगल हूं।’
जाह्नवी कपूर के देवर वीर को डेट कर रहीं तारा
आदर जैन से ब्रेकअप के कुछ समय बाद तारा सुतारिया का वीर पहाड़िया से नाम जुड़ा और दोनों ने कुछ महीनों बाद अपने रिश्ते को कन्फर्म किया, जब तारा ने सिंगर एपी ढिल्लों के साथ कुछ हॉट BTS तस्वीरें शेयर कीं। वह सिंगर के म्यूजिक वीडियो ‘थोड़ी सी दारू’ में नजर आई थीं। वीर पहाड़िया ने कमेंट किया ‘माई’, जिसके बाद तारा ने इसका जवाब दिया और लिखा ‘माइन’
ये भी पढे़ं-
‘मासूम’ के दौरान शबाना आजमी इस बच्चे से क्यों रहती थी दूर? 42 साल बाद हुआ खुलासा
सलमान खान की हीरोइन बन किया डेब्यू, 16 की उम्र में बनी बॉलीवुड स्टार, अब एक्टिंग छोड़ कर रहीं ये काम
