
बेगूसराय में पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी DSP
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस के हत्थे एक फर्जी डीएसपी पकड़ा गया है। ये डीएसपी दारोगा बहाली के नाम पर 19 लाख रुपए ठग चुका था।
क्या है पूरा मामला?
बेगूसराय में तेघरा थाने की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। हालांकि उक्त आरोपी करण कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयास कर रही थी और आज तेघरा थाने की पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है।
आरोप लगाया जा रहा है कि रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर निवासी करण कुमार जो फर्जी डीएसपी बनकर ठगी का काम करता था और औरंगाबाद जिले में पोस्टेड बताता था।
करण कुमार पर तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनाहारा निवासी अभिषेक कुमार ने मामला दर्ज करवाया था कि दरोगा बहाली के नाम पर उनसे चेक ऑनलाइन पेमेंट एवं अन्य माध्यमों से करण कुमार ने 19 लाख 40 हजार रुपए लिए थे।
अभिषेक कुमार के अनुसार, यात्रा के क्रम में उनकी मुलाकात करण कुमार से एक लाइन होटल पर हुई थी जिस वक्त वह एक दरोगा की वर्दी में बाइक पर सवार थे और बातचीत के क्रम में ही उन्होंने अभिषेक कुमार के बेरोजगारी का फायदा उठाते हुए उसे दरोगा बहाली में उत्तीर्ण करने का प्रलोभन दिया था और धीरे-धीरे एक बड़ी रकम उससे वसूली गई थी।
लेकिन बाद में धीरे-धीरे करण कुमार ने अभिषेक कुमार का मोबाइल फोन उठाना भी बंद कर दिया था। इसके बाद उनकी मुलाकात एक बार फिर गौरा के समीप हुई, जहां पर करण कुमार ने अभिषेक कुमार के साथ गाली गलौज की थी एवं जाति सूचक गाली भी दी थी।
इस मामले के बाद अभिषेक कुमार ने करण कुमार के ऊपर तेगड़ा थाने में ठगी एवं मानसिक प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था। बीते शाम तेघड़ा थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि करण कुमार अपने घर पर ही मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर करण कुमार को हिरासत में लिया था। फिलहाल करण कुमार से पूछताछ की जा रही है और पुलिस के द्वारा उनके रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। (इनपुट: बेगूसराय से संतोष श्रीवास्तव)
