
वीर पहाड़िया का रिएक्शन वायरल
बॉलीवुड अभिनेता वीर पहाड़िया, तारा सुतारिया के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। अक्सर ये लव वर्ड्स साथ दिखाई दे जाते हैं। हर मौके पर एक-दूसरे का हाथ थामकर चलने वाले वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया शुक्रवार रात मुंबई में एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में शामिल हुए। शो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन एक खास क्लिप है, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। वीडियो में एपी ढिल्लों तारा को स्टेज पर बुलाते नजर आ रहे हैं। खूबसूरत ब्लैक ड्रेस में सजी तारा सुतारिया, एपी ढिल्लों के साथ स्टेज पर आती हैं, इसके बाद दोनों साथ में परफॉर्म करते हैं। इसी बीच एपी ढिल्लों, तारा को गाल पर किस कर लेते हैं। इन सबके बीच, वीर की प्रतिक्रिया ने ऑनलाइन सबका ध्यान खींचा है।
वीर पहाड़िया का रिएक्शन वायरल
एपी ढिल्लों और तारा सुतारिया के बीच की बॉन्डिंग और इस मोमेंट पर वीर पहाड़िया का रिएक्शन अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तारा को स्टेज पर एपी ढिल्लों के साथ परफॉर्म करते देखा जा सकता है। इसी दौरान सिंगर ने एक्ट्रेस को किस किया, जिस पर एक्ट्रेस अनकम्फर्टेबल नजर आईं और हंसते हुए सिंगर से दूर हटने की कोशिश की। इसी बीच वीर पहाड़िया पर कैमरा जाता है, जो इस दौरान हैरान से नजर आते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि वीर को ये पसंद नहीं आया। वीर के चेहरे पर भी हैरानी भरे भाव देखे जा सकते हैं।
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वीडियो में वीर पहाड़िया साफ तौर पर ‘अनकम्फर्टेबल’ और ‘तनावग्रस्त’ लग रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘तारा सुतारिया के बॉयफ्रेंड बहुत ही असहज लग रहे हैं… एपी को दूरी बनाए रखनी चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कुछ गड़बड़ लग रही है।’ जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘एपी ढिल्लों के तारा के करीब आने की कोशिश से वीर पहाड़िया बहुत असहज दिख रहे हैं।’ इससे पहले, तारा सुतारिया पुणे में एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में भी शामिल हुई थीं।
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का रिलेशनशिप
तारा सुतारिया ने इसी साल अगस्त में अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाई। वहीं ट्रैवल + लीजर इंडिया को दिए एक हालिया इंटरव्यू में वीर पहाड़िया ने तारा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे खुशी है कि हमने पहली मुलाकात से ही अपने प्यार को खुलकर स्वीकार किया है, और हम जहां भी हों, अपनी भावनाओं को दिखाने में कभी नहीं हिचकिचाए।’
ये भी पढ़ेंः Battle Of Galwan Teaser: माथे से बहता लहू और चेहरे पर देशप्रेम, सेना की वर्दी में दिखा सलमान खान का रौबीला अंदाज
