
सलमान खान की हीरोइन बन हुई सुपरहिट
फिल्म इंडस्ट्री में हर साल नए चेहरे आते हैं, जिसमें से कुछ स्टार बनाने का मौका मिलता है तो वहीं, कुछ हिट होते ही फिल्मी दुनिया से गायब हो जाते हैं। आज हम उसी एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में शोहरत कमा ली। सलमान खान की हीरोइन बन लाइमलाइट में आई ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि 90 के दशक की नगमा हैं, जो आज ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं। उनकी पहचान सिर्फ एक सफल अभिनेत्री के तौर पर नहीं, बल्कि एक ऐसी लड़की के रूप में भी बनी, जिसने अपने दम पर बहुत ही कम उम्र में ये स्टारडम हासिल किया। नगमा ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘बागी’ साइन की थी और तब उनकी उम्र 16 साल थी।
16 की उम्र में स्टार बनीं ये एक्ट्रेस
नगमा का असली नाम नंदिता अरविंद मोरारजी है। उनकी मां मुस्लिम और पिता हिंदू थे, जो एक मशहूर बिजनेसमैन थे। बचपन से ही नगमा फिल्मों में काम करना चाहती थीं और इसमें उनकी मां ने मदद की। पढ़ाई के साथ-साथ नगमा ने अभिनय में अपना करियर बनाने का फैसला किया और उन्हें बाली उम्र में ही मूवीज के ऑफर मिलने लगे। साल 1990 में नगमा ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘बागी: अ रिबेल ऑफ लव’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म ने नगमा को स्टार बन दिया। नगमा ने 16 साल की उम्र में अपनी पहली हिट फिल्म दी।
बॉलीवुड या साउथ ही नहीं, भोजपुरी में भी हिट रही ये नगमा
सलमान खान संग हिट देने के बाद नगमा ने ‘यलगार’, ‘सुहाग’, ‘लाल बादशाह’, ‘कुंवारा’ और ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड के बाद नगमा ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया, जहां उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम कर सभी को अपना फैन बना दिया। इसके बाद नगमा ने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया और वहां भी उन्होंने सफलता हासिल की। उन्हें ‘दूल्हा मिलल दिलदार’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार भी मिला।
सलमान खान की ये हीरोइन अब कहां हैं?
फिल्मों से दूरी बनाने के बाद नगमा ने राजनीति में एंट्री की और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई। उन्होंने स्टार प्रचारक के तौर पर काम किया और साल 2014 में उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा। सलमान खान की हीरोइन नगमा आज तक कुंवारी हैं। आज भले ही नगमा फिल्मों से दूर हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारे में छाई हुई हैं।
ये भी पढ़ें-
‘मासूम’ के दौरान शबाना आजमी इस बच्चे से क्यों रहती थी दूर? 42 साल बाद हुआ खुलासा
