Battle Of Galwan Teaser: माथे से बहता लहू और चेहरे पर देशप्रेम, सेना की वर्दी में दिखा सलमान खान का रौबीला अंदाज


salman khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@BEINGSALMANKHAN
बैटल ऑफ गलवान का टीजर रिलीज

सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैँ। इस मौके पर सुपरस्टार ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का दमदार टीज़र जारी करते हुए फैंस को खुश कर दिया है। यह टीजर सिर्फ जन्मदिन का तोहफा नहीं, बल्कि भारत के अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों और उनके अदम्य साहस को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी है। खास बात ये है कि टीजर के साथ-साथ इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।

डेयरिंग अवतार में दिखे सलमान खान

‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीजर में सलमान खान अपने अब तक के सबसे डेयरिंग और प्रभावशाली अवतार में नजर आते रहे हैं। इस फिल्म में वह भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। टीजर में उनका अनुभवी चेहरा, नियंत्रित आक्रामकता और बहुत कुछ कहने वाला मौन प्रभावशाली हैं, खासकर अंतिम क्षणों में जब उनकी अडिग निगाहें सीधे दर्शकों से मिलती हैं, जो एक अमिट छाप छोड़ती हैं।

बैटल ऑफ गलवान के टीजर में छाए सलमान खान

बैटल ऑफ गलवान के टीजर में सलमान खान अपने दुश्मनों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। टीजर अपने दमदार सीन से दर्शकों को झकझोर देता है, जो दुर्गम भूभाग और ऊंचाई वाले युद्ध की क्रूर वास्तविकताओं को बखूबी दर्शाता है। सेना की वर्दी में नजर आ रहे सलमान खान का अंदाज देखकर साफ होता है कि इस फिल्म के साथ वह देशभक्ति, बलिदान और देशप्रेम के जज्बे की कहानी बेहद साफ शब्दों में कहने वाले हैं।

स्टेबिन बेन की आवाज और हिमेश रेशमिया का बैकग्राउंड स्कोर

टीजर में स्टेबिन बेन की आवाज का भी जादू है, वहीं हिमेश रेशमिया का शक्तिशाली बैकग्राउंड स्कोर इसे इस टीजर को और भी प्रभावशाली बनाता है, जिसका जोशीला और दिल दहला देने वाला म्यूजिक सीन की वास्तविकता को और भी बढ़ा देता है। ‘बैटल ऑफ गलवान’ भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है, जिसमें भारतीय सेना के साहस और शौर्य की कहानी बताई जाएगी। फिल्म में सलमान खान भारतीय सेना के एक अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगे।

सलमान खान संग जमेगी चित्रांगदा सिंह की जोड़ी

अपूर्वा लखिया द्वारा निर्देशित, ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म वीरता, बलिदान और दृढ़ता का बेबाक चित्रण प्रस्तुत करती है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्माण सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमान खान ने किया है।

ये भी पढ़ेंः 3 दिन में 13 करोड़ पर सिमटा कार्तिक आर्यन की फिल्म का कलेक्शन, अब इक्कीस पर लगी है नजरें, क्या टूटेगा धुरंधर का रिकॉर्ड?


‘शोहरत उनके दिमाग पर चढ़ गई है’, अक्षय खन्ना पर फूटा दृश्यम 3 के प्रोड्यूसर का गुस्सा, जयदीप अहलावत को मिल गया रोल

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *