
कार्तिक-अनन्या
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है, जो पहले तीन दिनों के मुकाबले काफी कम था। समीर विद्वान द्वारा निर्देशित, यह फिल्म भारत में धीमी गति से प्रदर्शन कर रही है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले रविवार को 5 करोड़ से कम कमाए। इस फिल्म को लेकर मेकर्स को बड़ी उम्मीद की थी, लेकिन कहानी लोगों को पसंद नहीं आई और ये लव स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखा पाई। भारत में कार्तिक-अनन्या की फिल्म ने 3 दिन में मात्र 18.25 करोड़ नेट कमाए थे। अब इसके चौथे दिन का भी कलेक्शन सामने आया है।
तू मेरी मैं तेरा ने चार दिन में कमाए इतने करोड़
फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़, दूसरे दिन 5.25 करोड़ और तीसरे दिन 5.5 करोड़ कमाए। चौथे दिन यानी पहले रविवार को ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ फिल्म ने शुरुआती अनुमानों के अनुसार भारत में 4.97 करोड़ नेट कमाए। अब तक, इसने भारत में 23.47 करोड़ नेट कमाए हैं। रविवार, 28 दिसंबर को फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 25.10% थी। यह फिल्म कार्तिक की पिछली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से काफी पीछे चल रही है। सैकनिल्क के अनुसार, इसने चौथे दिन 18 करोड़ और चार दिनों में 124 करोड़ कमाए थे।
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी डे 4 हिंदी (2D) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी
- सुबह शो: 8.44%
- दोपहर शो: 27.82%
- शाम शो: 39.03%
कार्तिक-अनन्या इन दो फिल्मों में आए नजर
इस फिल्म को करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह कार्तिक और अनन्या की साथ में दूसरी फिल्म है। इसके पहले 2019 में यह जोड़ी ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आ चुके हैं। बता दें कि इसी साल रिलीज हुई ये दो रोमांटिक फिल्में ‘परम सुंदरी’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं, जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
ये भी पढ़ें-
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में होगी नई एक्ट्रेस की एंट्री, अरमान-अभिरा की जिंदगी में आएगा भूचाल
