
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करने से पहले कनाडा पहुंचे। जेलेंस्की ने फ्लोरिडा में ट्रंप के साथ होने वाली आगामी वार्ता से पहले नाटो और यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात की।
रूस के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का आह्वान
फोन पर हुई बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने इस बात पर जोर दिया कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन को युद्ध के वास्तविक और न्यायपूर्ण अंत में हेरफेर करने और उससे बचने से रोकने के लिए मजबूत सैन्य और राजनयिक रुख अपनाना आवश्यक है। जेलेंस्की ने विश्व नेताओं को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए यूक्रेन के लिए निरंतर और एकजुट समर्थन का आग्रह किया।
मजबूत रुख अपनाने की जरूरत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में जेलेंस्की ने लिखा, ‘पुतिन को युद्ध के वास्तविक और न्यायसंगत अंत से बचने और उसमें हेरफेर करने से रोकने के लिए मोर्चे पर और कूटनीति में दोनों जगह मजबूत रुख अपनाने की जरूरत है। दुनिया के पास सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त शक्ति है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैश्विक नेताओं के साथ हुई बातचीत में यूक्रेन के राजनयिक प्रयासों और आगे बढ़ने की प्रमुख प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।
ट्रंप की बैठक के बाद भी चर्चा जारी रखेंगे
जेलेंस्की ने कहा, ‘बातचीत के दौरान हमने राजनयिक मोर्चे पर हुई प्रगति पर चर्चा की। हमने मिलकर सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श किया। यूक्रेन सभी प्रकार के समर्थन की सराहना करता है। कल ट्रंप के साथ बैठक के बाद हम अपनी चर्चा जारी रखेंगे।’
यूरोपी संघ के ये नेता हुए शामिल
जेलेंस्की ने नेताओं को उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कॉल में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन, पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ़, नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोरे, स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, नाटो के महासचिव मार्क रुट्टे और ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन पॉवेल शामिल रहे।
