थर-थर कांपेगा भारत का दुश्मन, भारतीय वायु सेना के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की पहली तस्वीर सामने आई, ये हैं खासियतें


Indian Air Force S-400- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
भारतीय वायु सेना का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना की ताकत में लगातार इजाफा हो रहा है। इसका जीता-जागता सबूत है भारतीय वायु सेना का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम। इसकी पहली तस्वीर भी सामने आई है। ये एयर डिफेंस सिस्टम भारत की एयर डिफेंस की क्षमताओं में एक मील का पत्थर साबित होगा। इसे एयर डिफेंस में एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है।

दिया गया ये नाम 

भारतीय वायु सेना के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को ‘सुदर्शन’ नाम दिया गया है। यह सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है। इसके IAF में शामिल होने से IAF के एयर डिफेंस ऑपरेशंस में एक बड़ा बदलाव आया है, जिससे देश की हवाई सीमा पहले के मुकाबले और भी ज्यादा मजबूत हो गई है।

क्या है खासियत?

S-400 एयर डिफेंस सिस्टम यानी सुदर्शन, लंबी दूरी तक फाइटर एयरक्राफ्ट, मानवरहित हवाई वाहन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल जैसे कई तरह के टारगेट का पता लगाने के साथ उन्हें पूरी तरह नष्ट कर सकता है। यह न केवल टारगेट की पहचान कर सकता है, बल्कि उन्हें ट्रैक करके खत्म कर सकता है। 

इसकी मल्टी-लेयर्ड एंगेजमेंट क्षमता और हाई सटीकता इसे दुनिया के सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम में से एक बनाती है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने माना लोहा

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस सिस्टम ने पूरी दुनिया के सामने अपनी ताकत दिखाई थी। इसने न केवल दुश्मन को नष्ट किया बल्कि अपनी शक्ति के दुश्मन के दिल में डर भी पैदा किया। कहा जा रहा है कि इस सिस्टम ने IAF को इतना मजबूत किया है कि आने वाले समय में वह चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

S-400 सुदर्शन के शामिल होने से, भारतीय वायु सेना ने अपनी रोक लगाने की क्षमता, रिस्पॉन्स टाइम और एयरस्पेस पर दबदबा काफी बढ़ा लिया है, जिससे भारत का पूरा इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस आर्किटेक्चर और राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचा मज़बूत हुआ है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *