
अनंत सिंह की पत्नी और दोनों बेटों ने CM नीतीश कुमार से मुलाकात की
पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल में बंद हैं लेकिन उनका परिवार उन्हें जेल से बाहर निकालने की पूरी कोशिश में जुटा है। दरअसल अनंत सिंह की पत्नी और पूर्व विधायक नीलम देवी और दोनों बेटों (अभिषेक और अंकित) ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। हालांकि कहा ये जा रहा है कि ये एक शिष्टाचार भेंट थी।
अनंत सिंह के विधानसभा चुनाव 2025 जीतने के बाद ये पहला मौका है, जब अनंत सिंह के परिवार ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। बता दें कि अनंत सिंह बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हुई दुलारचंद यादव की हत्या मामले में पटना की बेऊर जेल में बंद हैं।
शनिवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से की थी मुलाकात
अनंत सिंह की पत्नी और दोनों बेटों ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से भी मुलाकात की थी। अनंत सिंह को ललन सिंह का खास माना जाता है। ऐसे में ये चर्चाएं शुरू हो गईं थीं कि अनंत सिंह का परिवार उन्हें जेल से बाहर निकालने के लिए ललन सिंह से मिला।
जमानत याचिका हो चुकी है खारिज
अनंत सिंह बिहार चुनाव के दौरान हुई दुलारचंद यादव की हत्या मामले में जेल में बंद हैं। उनकी हालही में दायर जमानत याचिका खारिज हो गई थी। एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस जमानत याचिका को खारिज किया था। बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद ऐसा लग रहा था कि अनंत जल्द जेल से बाहर आ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इसीलिए ये चर्चा है कि अनंत का परिवार बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहा है, जिससे उन्हें जेल से बाहर निकाला जा सके।
गौरतलब है कि अनंत सिंह मीडिया में भी काफी चर्चा में रहते हैं। वह मोकामा से विधायक हैं लेकिन देशभर में लोग उन्हें जानते हैं। वह अपने बयानों और हाजिरजवाबी के लिए सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होते हैं।
