शराब के नशे में शख्स ने खुद की बाइक में लगा दी आग, नशा उतरा तो फूट-फूटकर रोने लगा; देखें VIDEO


शराब के नशे में बाइक में लगाई आग। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
शराब के नशे में बाइक में लगाई आग।

मैनपुरी: जिले के कुरावली इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि घटना के समय शख्स नशे में था। वहीं जब उसका नशा उतरा तो उसे ध्यान आया कि उसने अपनी ही बाइक में आग लगा दी। इसके बाद युवक अपनी जली हुई बाइक के पास बैठकर फूट-फूटकर रोने लगा। इस दौरान किसी ने इसकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो रही है। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। 

शख्स ने खुद की बाइक में लगाई आग

दरअसल, मैनपुरी के कुरावली में शराब के नशे में एक युवक ने खतरनाक हरकत कर दी। युवक ने सड़क किनारे खड़ी अपनी हीरो सीडी डीलक्स बाइक में आग लगा दी। स्थानीय लोगों को मुताबिक युवक ने बाइक की पेट्रोल टंकी का पाइप खींचकर उसमें आग लगा दी। देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई और कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन आग की तेज लपटों के कारण कोई भी उसे बुझाने का प्रयास नहीं कर सका।

नशा उतरा तो फूट-फूटकर रोने लगा

आग लगाने के कुछ देर बाद जब युवक का नशा उतरता दिखा तो वह जली हुई बाइक के पास बैठकर फूट-फूट कर रोने लगा। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पूरी घटना नगला चिरौंजी अशोकपुर सोनई भट्टा के पास की बताई जा रही है। घटना का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि सूचना पाकर डायल 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक शिव पुत्र महावीर नट व उसके साथी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। (इनपुट- सलमान मंसूरी)

यह भी पढ़ें-

बरेली में भीख मांगते पकड़े गए दो संदिग्ध कश्मीरी, पूछताछ में जुटी खुफिया एजेंसियां

ग्रामीणों ने महिला को घर से घसीटकर निकाला, जूतों की माला पहना कर की पिटाई





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *