
महेश आनंद
आमतौर पर जब बॉलीवुड के किसी स्टार का निधन होता है तो उनके आखिरी दर्शन के लिए फैंस की भीड़ जमा जो जाती है, लेकिन इंडस्ट्री में एक ऐसा भी कलाकार था, जिसने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बाद भी गुमनामी में अपनी आखिरी सांस ली। हम बात कर रहे हैं 90 के दशक के जाने-माने अभिनेता महेश आनंद की, जिन्होंने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, गोविंदा, सुनील शेट्टी से लेकर अनिल कपूर जैसे स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन आखिरी दिनों में इनके साथ कोई नहीं था। इस एक्टर ने दर्द और गुमनामी में अपनी आखिरी सांस ली और कभी बड़े पर्दे पर चमकने वाले इस सितारे की डेड बॉडी क्लेम करने वाला तक कोई नहीं पहुंचा था।
महेश आनंद का करियर
80-90 के दशक में कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाकर मशहूर हुए एक्टर महेश आनंद ने 1982 में रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ से अपना करियर शुरू किया था, जिसमें कमल हासन और रीना रॉय मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के बाद उन्होंने ‘करिश्मा’, ‘इंसाफ’, ‘शहंशाह’, ‘हथियार’, ‘गंगा जमुना सरस्वती’, ‘मुजरिम’, ‘तूफान’, ‘घर हो तो ऐसा’ और ‘गुमराह’ जैसी फिल्मों में काम किया। उन्हें आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई ‘रंगीला राजा’ में देखा गया था और इसी साल उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
महेश आनंद ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और ज्यादातर में साइड विलेन की भूमिका में ही दिखाई दिए। महेश आनंद को 1988 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन स्टारर ‘शहंशाह’ में नकारात्मक भूमिका निभाकर पहचान मिली, जिसके बाद उन्हें फिल्मों पर फिल्में ऑफर होने लगीं। इसी बीच उनकी जिंदगी में वो फेज भी आया, जिसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह पलटकर रख दिया। दरअसल, अभिनेता का एक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसके चलते उन्हें 6 महीने घर पर ही आराम करना पड़ा और इसके चलते उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया। इसी के साथ उन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ उनका बेटा त्रिशूल अपनी पत्नी के साथ विदेश में जाकर बस गया और महेश आनंद अकेले पड़ गए।
5 शादियां और 12 अफेयर
महेश आनंद मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट थे। लंबी-चौड़ी कद-काठी और गुड लुक्स के चलते उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और साथ ही साथ डांस की भी ट्रेनिंग ली। महेश का फिल्मी करियर भी चल निकला। लेकिन, अपने करियर से ज्यादा उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरीं। महेश आनंद ने 1-2 नहीं बल्कि 5 शादियां की थीं। महेश आनंद ने रीना रॉय की बहन बरखा रॉय से पहली शादी की, लेकिन चंद महीने में ही ये शादी टूट गई। फिर उन्होंने 1987 में मिस इंडिया इंटरनेशनल रहीं एरिका मारिया से दूसरी शादी की, जिनसे उनका बेटा त्रिशूल हुआ। त्रिशूल जब चंद महीने का था, महेश मारिया से अलग हो गए। फिर 1992 में महेश आनंद ने एक्ट्रेस मधु मल्होत्रा से शादी की और फिर कुछ साल में वह भी महेश को छोड़कर चली गईं।
ऊषा बचानी से की चौथी शादी
तीन शादियों के नाकाम होने के बाद महेश आनंद ने ऊषा बचानी से 1992 में चौथी शादी की और चंद महीने में ये शादी भी टूट गई। महेश ने आखिरकार लाना से पांचवी शादी की और ये शादी भी लंबे समय तक नहीं टिक पाई। यही नहीं, महेश आनंद की दोस्त साहिला चड्ढा के अनुसार, शादी के अलावा उनके अलग-अलग समय पर 12 अफेयर भी रहे, इनमें से कुछ के साथ वह लिव इन में भी रहे। लेकिन, इतने रिश्तों के बाद भी जब महेश आनंद का निधन हुआ, कोई उनकी डेड बॉडी को क्लेम करने नहीं पहुंचा।
घर में सड़ती रही लाश
2019 में महेश आनंद की लाश उनके घर में सड़ती-गलती हालत में मिली थी। पुलिस को उनकी मौत की जानकारी तब लगी, जब पड़ोसियों की नजर उनके घर के बाहर पड़े टिफिन पर गई, जो कई दिनों से इकट्ठे हो रहे थे। पड़ोसी जैसे ही घर की तरफ गए, कुछ गंध सी आई। ऐसे में पड़ोसियों ने अनहोनी का एहसास होने पर पुलिस को फोन किया और जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो मंजर बेहद डरावना था। अंदर महेश आनंद की सड़ती-गलती लाश थी, जो सोफे पर टिकी थी।
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड के लिए सबसे मनहूस रहा 2025 का ये महीना, 1-2 नहीं चार फिल्मों का हुआ बंटाधार, मेकर्स को लगी बड़ी चपत
