38 की उम्र में कायरन पोलार्ड की विस्फोटक बल्लेबाजी, एक ओवर में ठोके 30 रन; पारी में जड़े इतने छक्के


Kieron Pollard- India TV Hindi
Image Source : PTI
कायरन पोलार्ड

ILT20 2025 में एमआई एमिरेट्स की टीम ने दुबई कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में दुबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए थे। इसके बाद एमआई ने कप्तान कायरन पोलार्ड के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके अलावा अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया।

कायरन पोलार्ड ने खेली 44 रनों की पारी

एमआई एमिरेट्स की टीम के लिए मुहम्मद वसम और आंद्रे फ्लेचर ने पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की और जीत की नींव रख दी थी। इसके बाद विकेटकीपर टॉम बैंटन ने 28 रनों का योगदान दिया, जिसमें एक छक्का और तीन चौके शामिल रहे। बाद में कायरन पोलार्ड ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने 31 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें एक चौका और पांच छक्के लगाए। उनकी वजह से ही टीम ने 16.4 ओवर्स में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

पोलार्ड ने एक ओवर में ठोके कुल 30 रन

कायरन पोलार्ड की विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 15वें ओवर में कुल 30 रन बना डाले। यह ओवर वकार सलामखेल ने फेंका और इस ओवर की पहली गेंद पर पोलार्ड ने दमदार छक्का जड़ा। इसके बाद दूसरी गेंद पर चौका लगाया और तीसरी गेंद पर दौड़कर दो रन पूरे कर लिए। बाद में ओवर की आखिरी तीन गेंदों में उन्होंने तीन लंबे छक्का लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दुबई कैपिटल्स के लिए एकमात्र विकेट हैदर अली ने झटका। उनके अलावा कोई भी बॉलर अच्छा नहीं कर पाया।

गजनफर ने हासिल किए तीन विकेट

दुबई कैपिटल्स की टीम के लिए कप्तान मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। उनके अलावा जेम्स नीशाम ने 21 रनों का योगदान दिया। बाकी के प्लेयर्स रन बनाने के लिए जूझते दिखाई दिए और टीम सिर्फ 122 रन ही बना सकी। एमआई एमिरेट्स के लिए अल्लाह गजनफर ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। उनके अलावा फजलहक फारूकी, शाकिब अल हसन, अरब गुल ने एक-एक विकेट झटका।

यह भी पढ़ें:

SA20 में इस टीम के नाम हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, बनाया लीग के इतिहास का सबसे कम स्कोर

IND-W vs SL-W: कब और कितने बजे से खेला जाएगा चौथा T20, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *