AIMIM में टिकट बंटवारे पर विवाद, अपने ही उम्मीदवार को कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा, घटना का Video आया सामने


AIMIM Leader Attack- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
एआईएमआईएम नेता के साथ मारपीट

छत्रपति संभाजीनगर में एआईएमआईएम पार्टी में टिकट को लेकर अंदरूनी विवाद उभरकर सामने आया है। पार्टी के दो गुटों के बीच मामूली झड़प होने की घटना हुई है। रहमानिया कॉलनी से एमआईएम के इच्छुक उम्मीदवार ईसा खाली को टिकट न मिलने के बाद उनके समर्थकों द्वारा कायराना हमला किए जाने का आरोप लगाया गया है। यह हमला वार्ड नंबर 12 के किराडपोरा शरीफ कॉलनी इलाके में हुआ।

जानकारी के अनुसार, ईसा खाली के समर्थकों ने उम्मीदवार मोहम्मद आसरा पर हमला किया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। फिलहाल इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक पुलिस शिकायत दर्ज हुई है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। एमआईएम पार्टी में टिकट को लेकर हुए इस विवाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

घटना का वीडियो आया सामने

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति टिकट मिलने के बाद चुनाव प्रचार कर रहा है। उसके गले में फूलों की माला और साथ में समर्थकों का हुजूम है। इसी बीच कुछ लोग आते हैं और नेताजी के साथ चल रहे एक व्यक्ति को पकड़ लेते हैं। ऐसे में नेताजी मौके से निकलने की कोशिश करते हैं, लेकिन भीड़ उन्हें भी घरे लेती है और मारपीट शुरू कर देती है। नेताजी की मालाएं टूट जाती हैं और फूल बिखर जाते हैं। इसके बाद पुलिस हालात काबू करने के लिए आगे आती है।

टिकट बंटवारे पर कई पार्टियों में बवाल

महाराष्ट्र निकाय चुनाव को सभी पार्टियां गंभीरता से ले रही हैं। हालांकि, टिकट बंटवारे को लेकर कई दलों में आनबन हो गई है। इस वजह से महाविकास अघाड़ी के दल अलग-अलग चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। महायुति में भी कई सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। बीजेपी और शिवसेना अधिकतर सीटों पर साथ हैं, लेकिन कुछ सीटों पर गठबंधन के लिए माथापच्ची जारी है।

(छत्रपती संभाजीनगर से देव राजाळे की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

शिरपूर जैन तीर्थ में फिर मारपीट, एक युवक को मंदिर से ले जाकर लाठियों से पीटा, CCTV में कैद हुई घटना

मुंह पर काला कपड़ा और रस्सी से बंधे हाथ, पर्चा दाखिला के लिए ऐसे क्यों लाया गया निर्दलीय उम्मीदवार?

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *