
पॉल रॉयल्स
SA20 लीग का चौथा सीजन खेला जा रहा है, जहां सनराइजर्स ईस्टर्न केप और पॉल रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ। इसमें सनराइजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए, जिसके जवाब में रॉयल्स की टीम सिर्फ 49 रनों पर सिमट गई और उसके बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। इसी वजह से उसे 137 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। ये लीग के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी हार भी है।
सबसे कम स्कोर पर सिमट गई पॉल रॉयल्स की टीम
49 रन बनाते ही पॉल रॉयल्स की टीम SA20 लीग में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड प्रिटोरिया कैपिटल्स के नाम था, जिसने साल 2024 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ ही 52 रन बनाए थे। लेकिन अब बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से पॉल रॉयल्स ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
जोर्डन हरमन ने लगाया अर्धशतक
सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम के लिए जोर्डन हरमन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 28 गेंदों में 62 रन बनाए और अपनी पारी में 5 चौके और चार छक्के ठोके। इसके अलावा क्विंटन डिकॉक के बल्ले से 42 रन निकले। जॉनी बेयरस्टो और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की थी। बाद में मैथ्यू ब्रीत्जके और जॉर्डन ने पांचवें विकेट के लिए 73 रन जोड़े। इन प्लेयर्स की वजह से ही सनराइजर्स की टीम 186 रनों तक पहुंच पाई। पॉल रॉयल्स की टीम के लिए कोई भी गेंदबाज अच्छा नहीं कर पाया और सभी बॉलर्स ने खूब रन लुटाए।
पॉल रॉयल्स के लिए सिर्फ दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे
पॉल रॉयल्स की टीम के लिए गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का भी प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। टीम के लिए आसा ट्राइब ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए। उनके अलावा काइल वेरेने के बल्ले से 11 रन निकले। इन दोनों प्लेयर्स को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया और टीम को 49 रनों के स्कोर पर सिमट गई।
यह भी पढ़ें:
IND-W vs SL-W: कब और कितने बजे से खेला जाएगा चौथा T20, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
