कोहरे की जद में आया पूरा दिल्ली-NCR, फ्लाइट-ट्रेन सब लेट; IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी


delhi ncr dense fog- India TV Hindi
Image Source : PTI
दिल्ली-NCR में विजिबिलटी हुई बेहद कम।

दिल्ली-NCR आधी रात से ही कोहरे की घनी चादर से ढक चुका है जिसकी वजह से बिजिबिलिटी बहुत कम हो गई है। कुछ इलाकों में तो विजिबिलिटी पांच मीटर से भी कम रह गई है। सड़कों पर अंधेरा छाया हुआ है, ट्रैफिक की रफ्तार भी एकदम थम गई है। सड़कों पर वाहन पार्किंग लाइट जलाकर रेंग-रेंग कर चलते हुए नजर आए। नोएडा और गाजियाबाद में आज स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है, इन दो जिलों में 1 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।

दिल्ली में AQI 400 के पार

कोहरे की वजह से पॉल्यूशन भी बढ़ गया है। दिल्ली के कई इलाकों में AQI का लेवल 400 को पार कर गया है। आनंद विहार और राजघाट के पास AQI 400 के पार जा चुका है। ऊपर से घने कोहरे ने परेशानी बढ़ा दी है इसलिए आज आप घर से निकलने से पहले मौसम का हाल जरूर ले लें।

दिल्ली आने वाली फ्लाइट जयपुर डायवर्ट

इस कोहरे का असर फ्लाइट और ट्रेनों पर भी पड़ा है इसलिए अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं तो अपनी फ्लाइट या ट्रेन का शेड्यूल चैक करके ही बाहर निकलें। जो लोग अपनी गाड़ी ड्राइव करके निकल रहे हैं, वो फॉग लैंप ऑन कर लें और पार्किंग लाइट जरूर जलाएं।

दिल्ली में घने कोहरे के चलते हवाई सेवाएं पूरी तरह ठप्प हो गई हैं। गोवा से दिल्ली आ रही फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया है। दिल्ली जाने वाली ज्यादातर फ्लाइट्स को सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर डाइवर्ट किया गया है जिसके चलते जयपुर एयरपोर्ट पर हवाई यातायात के भारी दवाब के चलते अब फ्लाइट्स को अहमदाबाद डाइवर्ट किया जा रहा है।

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में लिखा है, “घने कोहरे के कारण फिलहाल CAT III स्थितियों में फ्लाइट ऑपरेशन किए जा रहे हैं, जिससे देरी और फ्लाइट कैंसिल हो सकती हैं। हमारी ग्राउंड टीमें यात्रियों को सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से मदद कर रही हैं। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *