
दीप्ति शर्मा
Deepti Sharma World Record: भारतीय महिला टीम की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल की सबसे सफल गेंदबाज बनने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। दीप्ति इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही हैं। भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच पांचवां टी20 मैच 30 दिसंबर को तिरुवंनतपुरम में खेला जाना है। दीप्ति अगर इस मैच में एक विकेट भी लेने में सफल रहीं तो वह महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन जाएंगी।
मेगन शुट्ट की बराबरी कर चुकी हैं दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में तीन विकेट लेकर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। दीप्ति महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 150 विकेट पूरे करने वाली पहली भारतीय और दुनिया की दूसरी खिलाड़ी बन गई थीं। दीप्ति से पहले ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। दीप्ति ने तीसरे टी20 मैच में चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि चौथे मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। ऐसे में अब आखिरी मैच में भी ऐसा ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
दीप्ति शर्मा के पास नंबर एक गेंदबाज बनने का मौका
दीप्ति टी20 इंटरनेशनल में अब तक 131 मैचों में 151 विकेट हासिल कर चुकी हैं। वह संयुक्त रूप से महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट ने भी टी20 में 151 विकेट लिए हैं। अब अगर दीप्ति एक और विकेट हासिल कर लेती हैं तो वह शुट्ट से आगे निकल जाएंगी और महिला टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन जाएंगी। अब वह पांचवें मैच में इस उपलब्धि को अपने नाम कर पाती है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।
क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय महिला टीम श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। भारत ने पहले चार मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है और अब उसकी नजरें लगातार पांचवां टी20 मुकाबला जीतने पर लगी होंगी। भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस सीरीज में अब तक शानदार गेंदबाजी की है। फिर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भारत की शैफाली वर्मा हैं। शैफाली वर्मा एकमात्र ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस सीरीज में 200 से अधिक रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें
जो रूट अब सचिन तेंदुलकर से हैं कितने पीछे, पूरे कर लिए 22 हजार रन
