
द राजा साब ट्रेलर 2.0 जारी।
पैन इंडिया स्टार प्रभास एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाके के लिए तैयार हैं। नए साल के मौके पर प्रभास ‘द राजा साब’ के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देंगे। हाल ही में मेकर्स ने द राजा साहब का ट्रेलर 2.0 रिलीज किया, जिसमे प्रभास से लेकर संजय दत्त, जरीना वहाब, बोमन ईरानी और निधि अग्रवाल जैसे स्टार्स की भी झलक देखने को मिली। इस ट्रेलर को लेकर अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई है और ‘द राजा साब’ को लेकर दर्शक दो भागों में बंट गए हैं। जहां कुछ ने प्रभास स्टारर फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की तो वहीं कुछ ने इस ट्रेलर को ट्रेलर पसंद नहीं आया। तो चलिए देखते हैं कि नेटिजंस की ‘द राजा साब’ के ट्रेलर पर कैसी प्रतिक्रिया रही।
जारी हुआ द राजा साब का ट्रेलर
प्रभास की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी ‘द राजा साब’ का ट्रेलर जारी होते ही X पर यूजर्स ने इसे लेकर अपना रिव्यू देना शुरू कर दिया है। फिल्म में माया महल के तिलिस्म से लेकर दादा बने संजय दत्त के तंत्र तक की झलक देखने को मिली। ट्रेलर में प्रभास के भी कई अवतार देखने को मिले, जिसने दर्शकों का दिल खुश कर दिया। कुछ यूजर्स ने तो इस फिल्म का भविष्य भी बता दिया है और उनका कहना है प्रभास की आने वाली फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी।
द राजा साब के ट्रेलर पर यूजर्स के रिएक्शन
प्रभास की मगरमच्छ वाले सीन पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘भाई ने बड़े ही कैजुअली मगरमच्छ उठा लिया और किसी ने सवाल तक नहीं उठाए।’ वहीं एक ने लिखा- ‘क्या शानदार ट्रेलर है, कोई जवाब नहीं… फायर’ एक और यूजर ने ट्रेलर की तारीफ के पुल बांधते हुए लिखा- ‘बहुत ही शानदार, मैं 9 फरवरी का इंतजार नहीं कर सकता। फिल्म की रिलीज को लेकर बेसब्र हो गया हूं।’ दूसरी तरफ कुछ ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर निराशा भी जाहिर की है। एक यूजर लिखता है- ‘टोटल क्रिंज।’ एक अन्य ने लिखा- ‘प्रभास से ये उम्मीद नहीं थी।’
द राजा साब ट्रेलर 2.0 में दिखे प्रभास के कई रूप
सोमवार यानी 29 दिसंबर को फिल्म के मेकर्स ने ‘द राजा साब’ का ट्रेलर जारी किया गया। ट्रेलर की शुरुआत प्रभास की एंट्री और जरीना वहाब के साथ होती है। कहानी की शुरुआत इस बात से होती है कि जरीना का किरदार संजय दत्त द्वारा निभाए गए किरदार के अलावा सब कुछ भूल जाता है। कुछ सीन के बाद, प्रभास एक भूतिया महल में प्रवेश करते हैं, जहां संजय उन्हें परेशान करने लगते हैं। महल के अंदर पहुंचने पर, प्रभास का सामना भूतों से होता है, रात में बेजान तस्वीरें अचानक जीवित हो उठती हैं, और मगरमच्छ दिखाई देते हैं। ट्रेलर का अंत बोमन ईरानी के यह समझने की कोशिश करने से होता है कि आखिर हो क्या रहा है, और प्रभास अपने सफेद बालों के साथ जोकर की तरह हरकतें करते नजर आते हैं।
अब इन फिल्मों में नजर आएंगे प्रभास
प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो सुपरस्टार के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। ‘द राजा साब’ के बाद प्रभास ‘स्पिरिट’, ‘फौजी’, ‘सालार 2’ और ‘कल्कि 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे, जिनका ऐलान पहले ही हो चुका है। स्पिरिट में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी, वहीं फौजी में इमानवी इस्माइल लीड रोल में हैं। सालार 2 में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रिया रेड्डी और श्रुति हासन जैसे कलाकारों की टोली दिखाई देगी।
ये भी पढ़ेंः एपी ढिल्लों संग वायरल KISS वीडियो पर तारा सुतारिया ने तोड़ी चुप्पी, तो वीर पहाड़िया ने बताया अपने रिएक्शन का सच
प्रभास की ‘द राजा साब’ ने रिलीज से 10 दिन पहले कमाए 2 करोड़ रुपये, प्री-सेल्स में दिखाया दम
