
पुलिस ने स्टंट करने वाले 20 साल के युवक को हिरासत में ले लिया।
सूरत में एक युवक ने अपनी मर्सिडीज गाड़ी से सड़क पर ऐसा खतरनाक स्टंट किया कि देखकर रोंगटे खड़े हो जाए। मर्सिडीज को 360 डिग्री घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुरू कर दी ओर एक 20 साल के युवक को हिरासत में ले लिया।
सेकंड ईयर में पढ़ता है युवक
वीडियो वायरल होने के बाद सूरत पुलिस एक्शन में आई। वायरल वीडियो में मर्सिडीज की नंबर प्लेट के आधार पर पता चला कि यह गाड़ी सूरत के सिटीलाइट विस्तार में रहने वाले दावड़ा परिवार की है और उनका बेटा इसे चला रहा था। पुलिस ने दावड़ा परिवार के बेटे जय को हिरासत में ले लिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि 20 वर्ष के जय दावड़ा भगवान महावीर कॉलेज में सेकंड ईयर में पढ़ाई करता है। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि 25 दिसंबर की रात 2 बजे से 4 बजे के बीच यह वीडियो बनाकर वायरल किया गया था।
वायरल हुआ वीडियो-
पुलिस ने क्या कहा?
सूरत एसीपी जेड आर देसाई ने बताया कि सूरत के अलथान विस्तार में गाड़ी पर स्टंट करते वीडियो वायरल हुआ था। इसकी जांच करते हमें पता चला कि यह वीडियो अलथान विस्तार के भगवान महावीर कॉलेज के पास का है। जांच में गाड़ी नंबर GJ 5 Rk 7600 था और रात को 2 बजे से लेकर 4 बजे के बीच में रील बनाने के लिए गाड़ी को 360 डिग्री घुमाया गया था। गाड़ी नंबर के आधार पर हमने जांच की तो सूरत के सूर्य प्रकाश बिल्डिंग में रहने वाले जय दावड़ा जिसकी उम्र 20 साल है उसको हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि 25 दिसंबर की रात को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया था। पुलिस ने जय को हिरासत में ले लिया है, साथ ही मर्सिडीज गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
जब समंदर किनारे दलदल में फंसी मर्सिडीज
बता दें कि इससे पहले जुलाई में भी सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। यहां समुद्र तट पर एक कार दलदल के बीच फंस गई। दरअसल, यहां एक शख्स प्रतिबंधित क्षेत्र में अपनी मर्सिडीज कार लेकर चला गया। उसने यहां अपनी कार से स्टंटबाजी करनी शुरू कर दी। हालांकि समुद्र के किनारे दलदल होने की वजह से उसकी कार उसमें फंस गई। घटना के बाद चालक काफी देर तक परेशान रहा। उसने कार को बाहर निकालने की तमाम कोशिशें की, लेकिन सारी कोशिशें विफल रहीं। आखिरकार थक कर शख्स को क्रेन बुलानी पड़ी, जिसके बाद कार को बाहर निकाला गया। हालांकि पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
(रिपोर्ट- शैलेष चांपानेरिया)
यह भी पढ़ें-
