एक भिखारी, चाय और पान वाले की सुपरहिट कहानी, 39 साल पहले आया 27 किरदारों वाला अनोखा शो, IMDb रेटिंग भी है शानदार


nukkad- India TV Hindi
Image Source : X/@INDIAHISTORYPIC
39 साल पहले आया था 40 एपिसोड वाला ये हिट शो

80 के दशक में दूरदर्शन पर कुछ ऐसे धारावाहिक आए, जिन्होंने घर-घर में अपनी पैठ जमा ली थी। जब ये धारावाहिक टेलीकास्ट होते, लोग सारे काम-धाम छोड़कर टीवी स्क्रीन के सामने बैठ जाते थे। कई जगह तो कर्फ्यू जैसा माहौल होता था। यही वो दौर था जब दूरदर्शन पर ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे पौराणिक धारावाहिकों ने दस्तक दी थी और हर किसी के दिल और दिमाग पर कब्जा कर लिया था। इन धारावाहिकों ने दर्शकों के दिलों पर गजब की छाप छोडी थी, यही वजह है कि आज भी इन धारावाहिकों का जिक्र होता है तो लोगों की आंखों के सामने इनके एक-एक किरदार आ जाते हैं। इसी दौर में एक और शो ने दस्तक दी, जो दूरदर्शन के सबसे पसंदीदा शोज में से एक बन गया था। डायरेक्टर सईद अख्तर मिर्जा और कुंदन शाह ने इस सीरियल में एक भिखारी से लेकर चाय और पानवाले तक की कहानी दर्शकों के सामने पेश की थी।

40 एपिसोड में किया कमाल

हम बात कर रहे हैं चर्चित सीरियल ‘नुक्कड़’ की, जिसने देश की सड़कों पर काम करने वालों की कहानियों को पहचान दी। इस सीरियल के मात्र 40 एपिसोड आए थे और 27 किरदारों की कहानियां बताई गई थी, इन्हीं 40 एपिसोड और 27 किरदारों ने दर्शकों के दिलों पर ऐसा कब्जा किया कि आज भी इसका जिक्र होते ही दर्शकों को इसके किरदार याद आ जाते हैं।

सफाईकर्मी से लेकर भिखारी तक की कहानी

इस सीरियल के साथ सईद अख्तर मिर्जा और कुंदन शाह ने सफाईकर्मी, भिखारी, चाय वाले और पान वाले जैसे किरदारों की कहानी पेश की थी। ऐसे लोग, जिन्हें लोग नजर भरकर देखते भी नहीं। छोटे-छोटे काम करने वाले इन लोगों की कहानियों को ‘नुक्कड़’ के साथ इस जोड़ी ने छोटे पर्दे पर बखूबी दिखाया था और दर्शकों को ये शो काफी पसंद भी आया था। खास बात तो ये थी कि मेकर्स ने इसमें गरीबों की मुश्किल जिंदगी को दिल दुखाने वाले नहीं बल्कि हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया था, जिसका दर्शकों पर काफी असर हुआ।

1 साल चला शो

‘नुक्कड़’ 1986 से 1987 तक चला और काफी पसंद किया गया। नुक्कड़ गरीब लोगों की ऐसी कहानी थी, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया। इस धारावाहिक के एपिसोड्स को सईद अख्तर मिर्जा और उनके भाई अजीज मिर्जा ने बारी-बारी से डायरेक्ट किया और अपने एफर्ट के लिए तारीफें भी हासिल कीं। इस सीरियल की शूटिंग राजकमल स्टूडियो में हुई थी, जिसके लिए 600 स्क्वायर फीट के एरिया में सेट लगाया गया था। सीरियल के आर्ट डायरेक्टर मुंबई की सड़कों के कोने-कोने से करीब 1300 फोटोज लीं, उसके बाद इन तस्वीरों का रिफरेंस लेते हुए इसका सेट तैयार किया गया था।

ये भी पढ़ेंः रणवीर सिंह ने छोड़ी तो इस सुपरस्टार के हाथ लगी ‘डॉन 3’! 19 साल पहले भी थे फरहान की पसंद, फिर शुरू हुई बातचीत?

मोहनलाल की मां शांताकुमारी का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, श्रद्धांजलि देने पहुंचे ममूटी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *