कौन है उल्फत का रियल लाइफ ‘रहमान डकैत’, IIT में पढ़ते हुए बना हसीना का दीवाना, IIM से MBA करते हुए सच्चे प्यार का चढ़ा खुमार


saumya tandon husband- India TV Hindi
Image Source : SAUMYAS_WORLD_/INSTAGRAM
सौम्या टंडन और पति सौरभ।

सौम्या टंडन टेलीविजन की सबसे चमकती हुई सितारों में से एक हैं। ‘भाभी जी घर पर हैं!’ में ‘अनीता विभूति नारायण मिश्रा’ का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। अब वह आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत की पत्नी ‘उल्फत’ के रोल में नजर आईं और उनकी सहज एक्टिंग और स्क्रीन पर मौजूदगी की खूब तारीफ हो रही है। अक्षय खन्ना संग उनकी जोड़ी खूब जची और फिल्म में रहमान डकैत का उनके किरदार के लिए प्यार भी सुर्खियों में रहा। ऐसे में उनके फैंस अब उनकी पर्सनल लाइफ और उनके रियल-लाइफ पति के बारे में जानने के लिए उतने ही उत्साहित हैं। वो जानना चाहते हैं कि उनके रियल लाइफ पति और उनके बीच कैसा तालमेल है।

कौन है सौम्या के पति?

सौम्या की सफलता के पीछे उनका पति सौरभ देवेंद्र सिंह सबसे बड़ा सहारा हैं। सौरभ एक बिजनेस एग्जीक्यूटिव और एंटरप्रेन्योर हैं, जो पहले बैंकिंग सेक्टर में काम करते थे। उन्होंने सौम्या को एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए प्रेरित किया, जबकि खुद घर और बेटे की जिम्मेदारियाँ बखूबी निभाते रहे। सौम्या काफी प्राइवेट व्यक्ति हैं और अपनी निजी जिंदगी पर कम ही चर्चा करती हैं। उनकी मुलाकात सौरभ से दिल्ली में हुई, जब वह IIT दिल्ली में पढ़ाई कर रहे थे। कहानी में ट्विस्ट यह है कि सौरभ का रूममेट सौम्या की बेस्ट फ्रेंड को डेट कर रहा था, और इसी कनेक्शन के चलते सौम्या और सौरभ मिले। बाद में जब सौरभ IIM अहमदाबाद गए तो सौम्या की मां बीमार पड़ गई और सौरभ दिल्ली लौट आए ताकि उनसे मिल सकें।

यहां देखें पोस्ट

सौम्या ने बताया था कैसे हैं पति?

सौम्या ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली डेट के अनुभव को याद किया। उन्होंने बताया कि पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच एक बड़ी बहस हो गई थी। सौम्या निराश और आंशिक रूप से आहत थीं, लेकिन उनके पिता ने भरोसा दिलाया कि सौरभ उनके लिए सही इंसान हैं और समय के साथ और मैच्योर होंगे। करीब एक दशक तक अलग-अलग शहरों में रहकर डेटिंग करने के बाद, सौरभ और सौम्या ने 2016 में मुंबई में एक निजी समारोह में शादी की। 2019 में उनके घर बेटे मिरान टंडन का आगमन हुआ।

सौम्या का हमेशा दिया साथ

मां बनने के बाद सौम्या ने बताया कि उन्होंने और सौरभ ने मिलकर एक ऐसा प्लान तैयार किया है जिसमें एक पेरेंट घर पर रहेगा और दूसरा काम पर जाएगा। सौम्या के शब्दों में, ‘सौरभ बेहद सहयोगी हैं। वह मदद करने और जिम्मेदारियाँ संभालने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं। खासकर वीकेंड पर, जब हफ्ते के दिन काफी बिजी होते हैं, वह मेरी मदद करते हैं। उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि मैं भी अपने काम पर ध्यान दे सकूं।’ 

 ये भी पढ़ें: कौन हैं अविवा बेग? बनने वाली हैं प्रियंका गांधी की बहू रानी, ग्लैमरस प्रोड्यूसर संग रेहान वाड्रा की हुई सगाई

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *