चार्टर्ड अकाउंटेंट के सिर चढ़ा एक्टिंग का फीवर, सब छोड़-छाड़ बना बॉलीवुड हीरो, करण जौहर की फिल्म से किया डेब्यू


Mohit Nehra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@NEHRA_MO
मोहित नेहरा।

फिल्मी दुनिया की चमक-दमक और ग्लैमर किसे नहीं लुभाता। लैविश लाइफस्टाइल, बेशुमार दौलत और फेम ही फेम। बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है, जो हर किसी को अपनी तरफ खींचती है। यही वजह है कि कई लोग अपनी अच्छी-खासी नौकरी को छोड़कर अभिनय की दुनिया के स्ट्रगल को भी अपना लेते हैं। इस लिस्ट में अब नए-नवेले एक्टर मोहित नेहरा का नाम भी शामिल हो गया है। मोहित नेहरा ने एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट होने के बावजूद एक्टर बनने की चाह में एक सफल और सुरक्षित करियर को छोड़ दिया और अब पहली ही फिल्म से हर तरफ छा गए हैं। सालों के स्ट्रगल के बाद मोहित के हाथ ऐसी फिल्म लगी, जिसने उन्हें रातोंरात लाइमलाइट में ला खड़ा कर दिया है।

सात साल ली एक्टिंग की ट्रेनिंग

मोहित नेहरा ने बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने से पहले सालों कड़ी मेहनत की। उन्होंने सात साल तक थिएटर और प्रोफेशिल ट्रेनिंग ली और लगातार ऑडिशन भी देते रहे। कई बार रिजेक्शन झेलने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और फिर उन्हें धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला। ये मोहित की पहली फिल्म है, लेकिन पहली ही फिल्म से वह दर्शकों के बीच पहचान बनाने में सफल रहे।

पढ़ाई में टॉपर, लेकिन हमेशा देखा एक्टर बनने का ख्वाब

मोहित नेहरा रोहतक के रहने वाले हैं। उन्होंने रोहतक के डीजीवी स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की और उसके बाद की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गए, लेकिन चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद भी एक्टिंग की राह चुनी। उन्होंने अपना सुरक्षित करियर छोड़कर थिएटर शुरू किया और फिर मुंबई निकल पड़े। मुंबई पहुंचने के बाद भी उन्हें खूब एड़ियां घिसनी पड़ीं। तीन-चार साल लगातार ऑडिशन देते रहे, इंतजार करते रहे, कई रिजेक्शन झेले और कई टूटने वाले पलों से गुजरे। इसके बाद भी उन्होंने धैर्य बनाए रखा और अब आखिरकार उन्हें अपने धैर्य का फल भी मिल गया है।

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ से डेब्यू

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ मोहित नेहरा की पहली फिल्म है। अपनी लगन और मेहनत के दम पर उन्होंने धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और समीर विद्वान्स के निर्देशन में बनी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ से बड़ा ब्रेक मिला। जिसमें, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। इस फिल्म में कनाडा से आए एक एनआरआई सुखी का किरदार निभाया है, जो सोशल प्रेशर के ऊपर अपने प्यार को चुनता है।

ये भी पढ़ेंः ‘करियर बर्बाद करने की साजिश’, तारा सुतारिया ने पेड PR की खोली पोल, एपी ढिल्लों संग वायरल वीडियो पर पेश किए सबूत

एक भिखारी, चाय और पान वाले की सुपरहिट कहानी, 39 साल पहले आया 27 किरदारों वाला अनोखा शो, IMDb रेटिंग भी है शानदार

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *