दिल्ली से रणथंभौर जाने में कितना समय लगेगा, बाघों के बीच नया साल मनाने के लिए है परफेक्ट जगह


रणथंभौर नेशनल पार्क- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
रणथंभौर नेशनल पार्क

अगर आपको भी घूमने-फिरने का शौक है या फिर अगर आपको वाइल्डलाइफ अट्रैक्ट करती है, तो आप रणथंभौर जाने का प्लान बना सकते हैं। नेचर लवर्स के लिए नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए इससे बेहतर और क्या ही ऑप्शन हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप दिल्ली से रणथंभौर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कितना समय लग सकता है। इसके साथ ही आपको रणथंभौर में क्या-क्या एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा, इस बारे में भी जानकारी दी जाएगी। 

दिल्ली से रणथंभौर की दूरी- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली और रणथंभौर के बीच की दूरी 380 किलो मीटर है। इस हिसाब से आपको पूरा सफर तय करने में 6 से 8 घंटे लग सकते हैं। अगर आप ट्रेन से जाएंगे और ट्रेन को पहुंचने में देरी नहीं हुई तो दिल्ली से रणथंभौर जाने के लिए रेलवे एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। वहीं, अगर ट्रेन कोहरे के कारण बार-बार डिले हो रही हैं, तो आप बस से जाने का प्लान भी बना सकते हैं।

सेलिब्रेट करें नया साल- रणथंभौर में वाइल्डलाइफ और नेचर के बीच नया साल सेलिब्रेट किया जा सकता है। रणथंभौर नेशनल पार्क टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र है। ये नेशनल पार्क बाघों, तेंदुओं और दूसरे जंगली जानवरों के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। आप जीप या फिर कैंटर सफारी से ये अनुभव ले सकते हैं। यकीन मानिए ये अनुभव आपको जिंदगी भर याद रह जाएगा।

रणथंभौर में घूमने की जगह- रणथंभौर में घूमने की दूसरी जगह भी हैं। अगर आपको एडवेंचर या फिर वाइल्डलाइफ को एक्सप्लोर करने का ज्यादा शौक नहीं है, तो आप ऐतिहासिक रणथंभौर किले को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस किले में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर भी काफी पॉपुलर है। इसके अलावा पदम तालाब और राज बाग खंडहर जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर किया जा सकता है। वाइल्डलाइफ सफारी के अलावा जोगी महल, कचिदा घाटी और राजीव गांधी रीजनल म्यूजियम जैसी प्लेस भी रणथंभौर की शोभा बढ़ाती हैं।

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *