
2025 की सबसे बड़ी हिट
साल 2025 भारतीय सिनेमा के लिए बेह शानदार रहा। इस साल कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की। इनमें से कुछ का ना तो बजट बहुत ज्यादा था और ना ही बड़े स्टार्स, इसके बाद भी इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई। इस ‘धुरंधर’, ‘छावा’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस को धुआं-धुआं कर दिया। रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ तो अब भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है। चौथे रविवार को ही इसने 22 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। लेकिन, क्या आप इस साल रिलीज हुई उस फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसने बिना रोमांस,एक्शन और बड़े सुपरस्टार के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई? नहीं, तो चलिए हम आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।
50 लाख के बजट में बनी फिल्म ने कमाए 120 करोड़
इस साल भले ही ‘धुरंधर’, ‘छावा’, ‘सैयारा’, ‘कांताराः चैप्टर वन’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ और ‘तेरे इश्क में’ जैसी फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई की हो, लेकिन छोटे से बजट में बनी एक गुजराती फिल्म पर भी छप्परफाड़ नोटों की बारिश हुई है। 50 लाख के बजट में बनी ये गुजराती फिल्म है ‘लालो कृष्ण सदा सहायते’, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ का भारी-भरकम कलेक्शन करके इतिहास रच दिया। 50 लाख का बजट और 120 करोड़ की कमाई, यानी फिल्म ने अपने बजट से 240 गुना ज्यादा कमाई की है। पहले ये रिकॉर्ड ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के नाम था, जिसे इस फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है।
बॉलीवुड के दिग्गजों को पीछे छोड़ा
50 लाख के मामूली से बजट में बनी इस गुजराती फिल्म ने मुनाफे के मामले में 2025 में आई सभी बड़ी हिट्स को पछाड़ दिया है। जिनमें धुरंधर, सैयारा, कांताराः चैप्टर वन जैसी फिल्में भी शामिल हैं। वहीं इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग भी बेहद जबरदस्त है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 8.7 रेटिंग मिली है, जिससे एक बात तो साफ है कि फिल्म कंटेंट के मामले में इन सभी बिग बजट फिल्मों से काफी आगे है।
क्या है फिल्म की कहानी?
अंकित साखिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी एक रिक्शा चालक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फार्महाउस में फंस जाता है। इस फार्महाउस में उसका सामना अपने अतीत के दुश्मनों से होता है और इन्हीं दुश्मनों का सामना करते हुए भगवान कृष्ण के दर्शन का अनुभव करता है। इस फिल्म में रीवा राछ, श्रुहद गोस्वामी , करण जोशी और मिष्टी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म को शुरुआत में तो मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन धीरे-धीरे वर्ड ऑफ माउथ ने इसे सुपरहिट बना दिया और इसी के साथ ये 100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली गुजराती फिल्म बन गई।
ये भी पढ़ेंः एक भिखारी, चाय और पान वाले की सुपरहिट कहानी, 39 साल पहले आया 27 किरदारों वाला अनोखा शो, IMDb रेटिंग भी है शानदार
