मुंबई बस हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, दुकान के बाहर खड़े थे लोग, एक झटका और 4 जिंदगियां खत्म


bhandup bus accident- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
सड़क किनारे खड़े यात्रियों को रिवर्स में आ रही बस ने कुचला।

मुंबई के भांडुप में बेकाबू BEST बस ने 13 लोगों को कुचल दिया जिसमें 4 लोगों की जान चली गई। इनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। वहीं, 9 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें मुबंई के रजवाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि साड़ी की दुकान के बाहर कुछ लोग बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई। कुछ लोग जान बचाने के लिए तेजी से दुकान के अंदर दौड़े, लेकिन कुछ लोग बस की चपेट में आ गए।

तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर ने खोया कंट्रोल

ये हादसा सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे हुआ। भांडुप स्टेशन के बाहर BEST की इलेक्ट्रिक बस टर्न ले रही थी तभी अचानक चालक का बस से कंट्रोल छूट गया। बेकाबू बस भीड़ में घुस गई और करीब 13 लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसा कितना भीषण था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बस की टक्कर से लोहे का बना इलेक्ट्रिक पोल भी टेढ़ा हो गया। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक बस चालक नशे की हालत में नहीं था। पुलिस इलाके के और भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

देखें वीडियो-

CM फडणवीस ने जताया शोक

हादसे पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें-

कानपुर में सनसनीखेज हत्या: पेट्रोल पंप कर्मचारी की नग्न लाश मिली, कुत्ते नोंच रहे थे, पास खड़ी थी बाइक

पहलगाम हमला और अहमदाबाद विमान हादसा… साल 2025 की वो 5 बड़ी घटनाएं, जिन्होंने पूरे देश को झकझोरा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *