
मुंबई पुलिस को मिली कामयाबी।
मुंबई पुलिस की टीम इस वक्त एक बड़े ड्राइव के तहत आम नागरिकों के गुमशुदा या चोरी हुए मोबाइल फोन को रिकवर करने और उन्हें उनके असली ओनर तक पहुंचाने का काम कर रही है। पुलिस की टीम CEIR पोर्टल जो एक केंद्रीकृत प्रणाली है, जो मोबाइल उपकरणों को उनके अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान (IMEI) नंबरों का उपयोग करके प्रबंधित और ट्रैक करने के लिए कार्यान्वित की जाती है, उसकी मदद से फोन का पता लगा रही है। मुंबई के सभी जोन और पुलिस स्टेशनों में इसके लिए अलग से अधिकारी कार्यरत है।
523 मोबाइल फोन लौटाए गए
इसी तर्ज पर आज मुंबई पुलिस के जोन 3 ने DCP कृष्णकांत उपाध्याय के नेतृत्व में नागरिकों को उनका अलग अलग समय पर चोरी हुआ फोन वापस लौटाया। आज जोन 3 की तरफ़ से कुल 523 मोबाइल फोन लौटाए गए जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,07,21,500 /- के करीब बताई जा रही है। इसी प्रकार कुल मिलाकर पिछले कुछ महीनो में मुंबई पुलिस के जोन 3 ने अलग-अलग पुलिस स्टेशनों से कुल मिलाकर चोरी हुए अथवा गुम हुए कुल 879 मोबाइल फोन लौटाए हैं। इतना ही नहीं करोड़ों रुपए के समान अथवा गहने जो चोरी हुए थे, उनको भी लौटने का काम किया गया।
जोन 4 में भी मोबाइल लौटाए गए
वहीं, अगर बात की जाए मुंबई पुलिस के जोन 4 की तो डीसीपी आर रागसुधा के नेतृत्व में भी आज इसी प्रकार नागरिकों को उनके चोरी हुए मोबाइल फोन लौटाए गए। जोन-4 के अंतर्गत एक विशेष तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें 2022-2025 की अवधि के दौरान अपराधों में चोरी हुए और अपराधियों से बरामद किए गए मोबाइल फोन की तलाश की गई।
इस अभियान के तहत जोन 4 के प्रत्येक पुलिस स्टेशन ने गहन जांच की और चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए। इस अभियान के दौरान, मुंबई, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों की पुलिस टीमों की मदद से 27/10/2025 से 30/12/2025 तक कुल 637 मोबाइल फोन जब्त किए गए। मोबाइल फोन का अनुमानित कुल मूल्य करीब 1,08,41,300 रुपये (एक करोड़ आठ लाख इकतालीस हजार तीन सौ रुपये) है।
ये भी पढ़ें- बिल्डिंग में फोन पर बात करते हुए लिफ्ट का काम कर रहा इंटीरियर डिजाइनर तीसरी मंजिल से नीचे गिरा, मौत
